PSL Live Telecast Details : भारत में इन दिनों जहां आईपीएल का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है तो वहीं अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनकी लीग का आगाज होने वाला है। पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 11 अप्रैल को होगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से पाकिस्तान को अपनी लीग अप्रैल में करानी पड़ रही है और इसी वजह से आईपीएल और पीएसएल की तारीखों में टकराव हो रहा है।
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल को होगा। छह-टीम वाले टूर्नामेंट में 11 अप्रैल से 18 मई तक 34 मैच होंगे। पहले मैच में गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड की टक्कर दो बार की चैंपियंस लाहौर कलंदर्स से होगी। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेज़बानी करेगा, जिसमें दो एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं। वहीं रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम 13 मई को क्वालीफायर 1 सहित 11 मैचों की मेज़बानी करेगा। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम प्रत्येक पांच मैचों की मेज़बानी करेंगे।
भारत में भले ही इस वक्त आईपीएल का आयोजन हो रहा है लेकिन कई सारे फैंस ऐसे हैं जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों में भी काफी दिलचस्पी होती है। ये फैन पीएसएल के मैचों को भी देखते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप इस बार पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में कब और कहां देख सकते हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज कब होगा?
अगर हम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की बात करें तो इसका आगाज इस बार 11 अप्रैल से होगा। पहला मैच इसी दिन खेला जाएगा और 18 अप्रैल को फाइनल मुकाबला होगा।
PSL के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी, कराची और मुल्तान में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे?
पाकिस्तान में पीएसएल के मैच भारत के समयानुसार रात 8:30 बजे से खेले जाएंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले टीवी पर कहां देखें?
अगर आप टीवी पर मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले ऑनलाइन कहां देखें?
अगर आपको ऑनलाइन मैच देखना है तो फिर फैनकोड पर सीधा प्रसारण होगा।