Pakistan Team Fined : पाकिस्तान टीम का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो गया है। यह टूर पाकिस्तानी टीम के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहा। टीम को सबसे पहले न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में बुरी तरह हार मिली और उसके बाद वनडे सीरीज में भी टीम का 3-0 से सफाया हो गया। वहीं इस पूरी सीरीज के दौरान पाकिस्तान टीम के साथ एक और बड़ी समस्या देखने को मिली। टीम को लगातार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। तीसरे वनडे में भी टीम से यही गलती हुई और इसी वजह से पूरी टीम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
माउंट मौन्गानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड ने 43 रन से हरा दिया। मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम तय समय के अंदर अपने कोटे के सारे ओवर नहीं डाल पाई। इसी वजह से टीम के ऊपर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान टीम पर उनकी मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
पाकिस्तान टीम के ऊपर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया
आईसीसी ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस बारे में बताया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी गलती को मान लिया और इसी वजह से औपचारिक सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी। पाकिस्तान टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद भी कार्रवाई हुई थी। तब भी टीम निर्धारित समय तक अपने पूरे ओवर नहीं कर पाई थी और इसी वजह से उनके ऊपर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया था और अब एक बार फिर ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का सीरीज में 3-0 से सफाया हो गया। बारिश से बाधित तीसरे वनडे में दोनों ही टीमों को 42-42 ओवर खेलने को मिले। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 40 ओवर में 221 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।