प्रमुख टीम का पाकिस्तान दौरा हो सकता है पोस्टपोन, अहम वजह आई सामने 

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ छोटे प्रारूप की सीरीज खेलनी थी
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ छोटे प्रारूप की सीरीज खेलनी थी

पाकिस्तान को अगले साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज (PAK vs WI) खेलनी थी लेकिन अब यह सीरीज अगले सीजन तक पोस्टपोन हो सकती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक दोनों बोर्ड आपसी सहमति से टी20 सीरीज को स्थगित करने पर सहमत हैं।

Ad

इस सीरीज के पोस्टपोन होने से दोनों ही देशों के खिलाड़ियों को अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलने का मौका मिल सकता है। संयुक्त अरब अमीरात में आईएलटी20, दक्षिण अफ्रीका में एसए20, ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग सभी उसी महीने में हो रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सीरीज के पोस्टपोन होने से खाली समय मिल जाएगा और उनके पास अनुबंधित लीग में हिस्सा लेने का मौका रहेगा।

पिछले 10 महीनों में वेस्टइंडीज ने दो बार पाकिस्तान का दौरा किया है। ऐसे उन्हें अपने पूर्वनिर्धारित सीरीज के दौरान कोरोना के मामलों की वजह से करना पड़ा था। दिसंबर 2021 में टीम को पाकिस्तान दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने थे। टी20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के कैम्प में कोरोना के कई मामले पाए गए और वनडे सीरीज को पोस्टपोन कर दिया गया था, जो इस साल जून में खेली गई थी। 50 ओवर के फॉर्मेट वाली सीरीज में पाकिस्तान ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

2024 में पाकिस्तान दौरे पर इन टी20 मैचों को खेल सकती है वेस्टइंडीज टीम

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की यह सीरीज 2022-23 की सर्दियों में न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे और अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग के बीच निर्धारित थी। इन तीन मैचों को फरवरी 2024 में वेस्टइंडीज के दौरे में शामिल किए जाने की संभावना है जब उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत तीन टेस्ट खेलने हैं।

वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी ऊपर उल्लेखित लीग्स के लिए अनुबंधित किये गए हैं। हालाँकि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की लीग में जगह नहीं मिली है और उसके पीछे आईपीएल फ्रेंचाइजियों द्वारा टीमों का स्वामित्व होना है। ILT20 के लिए भी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी तक एनओसी नहीं मिली है। ऐसे में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कुछ बड़े नाम खेलते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications