पाकिस्तानी कप्तान का दिल जीतने वाला काम, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिवंगत पिता को किया समर्पित

Pakistan v New Zealand - ICC Women
फातिमा सना ने अपना अवार्ड पिता को किया समर्पित Source: Getty

Fatima Sana dedicates her award to Late Father: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उनकी कप्तानी में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान की महिला टीम ने क्वालीफायर राउंड में लगातार 4 जीत के साथ वर्ल्ड कप में भी एंट्री ली है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की ही मेजबानी में हो रहा है, जिसमें 17 अप्रैल को खेले मुकाबले में पाकिस्तान ने थाईलैंड को 87 रन से हराया।

Ad

इसी के साथ क्वालीफायर टूर्नामेंट के मेजबान देश पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया। थाईलैंड के खिलाफ जीत में पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसे उन्होंने अपने सबसे खास शख्स को समर्पित किया है।

फातिमा सना ने अपना अवार्ड दिवंगत पिता को किया समर्पित

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में फातिमा सना के पिता की मौत हो गई थी। उस वक्त फातिमा टी20 वर्ल्ड कप खेल रही थीं। उस वक्त पाकिस्तान टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। वहीं अब जब फातिमा की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप में स्थान पक्का कर लिया है तो उन्होंने अपनाप्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने दिवंगत पिता समर्पित किया है।

Ad

आपको बता दें कि फातिमा के पिता की मृत्यु जिस दिन हुई वह टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही थीं। उस वक्त उन्हें यह बात पता थी कि उनके पिता की तबियत ज्यादा सीरियस हैं, कुछ अनहोनी से पहले वो अपने पिता के पास जाना चाहती थीं लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन करे इसलिए वह नहींं गईं। साथ ही उनके पिता ने भी वीडियो कॉल के जरिए घर न आने के लिए कहा, वहीं रहने के लिए और अच्छे से क्रिकेट खेलने के लिए कहा।

क्रिकेट के प्रति फातिमा के प्रेम को देख, उनका धैर्य और दृढ़ संकल्प सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है, जो अपने पिता की मृत्यु के बाद भारत के लिए 1999 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए लौटे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications