Pakistan Team Announced : प्रमुख टूर के लिए पाकिस्तान टीम की हुई घोषणा, कई दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

New Zealand v Pakistan - Women
New Zealand v Pakistan - Women's ODI Game 1

Pakistan Womens Team : इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान वुमेंस टीम का ऐलान हो गया है। निदा डार को पाकिस्तानी महिला टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जो टीम इस वक्त सीरीज खेल रही है, उसमें से केवल सिदरा नवाज को बाहर किया गया है।

Ad

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अपने होम ग्राउंड में पाकिस्तानी वुमेंस टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें वनडे सीरीज में 0-3 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था, जबकि टी20 सीरीज में भी टीम 0-3 से पीछे चल रही है। अभी दो मुकाबले और खेले जाने बाकी हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी और पहला मैच 11 मई को होगा। इसके बाद 23 मई से वनडे सीरीज का आयोजन होगा जो आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा है। वर्तमान चरण में पाकिस्तान की ये आठवीं और आखिरी सीरीज होगी। दस टीमों के चैंपियनशिप में पाकिस्तानी वुमेंस टीम 16 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है। मेजबान भारत के अलावा टॉप-5 टीमों को वर्ल्ड कप 2025 के लिए डायरेक्ट क्वालीफिकेशन मिलेगा। इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ ये वनडे सीरीज पाकिस्तानी महिला टीम के लिए काफी अहम हो जाती है।

पाकिस्तानी महिला टीम को इंग्लैंड टूर पर दो वॉर्म-अप मैच भी खेलने हैं। उन्हें 9 मई को ईसीबी डेवलपमेंट इलेवन के खिलाफ एक टी20 प्रैक्टिस मुकाबला खेलना है। इसके अलावा 21 मई को एक वनडे का वॉर्म-अप मैच होगा।

इंग्लैंड टूर के लिए पाकिस्तान वुमेंस टीम इस प्रकार है

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, आएशा जफर, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधु, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदम शमस, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, टूबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

इंग्लैंड टूर पर पाकिस्तान टीम का शेड्यूल

पहला टी20 - 11 मई

दूसरा टी20 - 17 मई

तीसरा टी20 - 19 मई

पहला वनडे - 23 मई

दूसरा वनडे - 26 मई

तीसरा वनडे - 29 मई

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications