Khushdil Shah Fight with Fans: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज न्यूजीलैंड दौरे पर अपना आखिरी वनडे मैच खेला, जिसमें उसे 43 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस तरह न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया। इस मैच के खत्म होने के बाद मैदान पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो इस समय चर्चा में है। दरअसल, मुकाबले के बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशदिल शाह को स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस के साथ भिड़ते हुए देखा गया। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। उसे टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वनडे सीरीज में मोहम्मद रिजवान की ये टीम 0-3 से हारी। इसी चीज को लेकर स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस खुशदिल शाह को बार-बार ताना मार रहे थे। फैंस से भिड़े खुशदिल शाह30 वर्षीय खुशदिल इसी चीज से परेशान हो गए और अंत में उन्होंने समर्थकों पर हमला बोल दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी और स्टाफ मेंबर्स तुरंत मैदान पर पहुंच गए और स्थिति बिगड़ने से पहले ही खुशदिल को संभाल लिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ फैंस ने राष्ट्रीय क्रिकेटर्स के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, इसी वजह से खुशदिल शाह अपना आपा खो बैठे। इसी के साथ बोर्ड ने इस तरह की हरकत करने के लिए फैंस की कड़ी निंदा भी की है। बयान में कहा गया है, "जब फैंस पाकिस्तान टीम के खिलाफ नारे लगाए, तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने दर्शकों से ऐसा न करने का आग्रह किया। जवाब में, अफगान फैंस ने पश्तो में और भी अनुचित भाषा का इस्तेमाल करके स्थिति को और खराब कर दिया। पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद, स्टेडियम के अधिकारियों ने इस मामले पर गौर किया और इस हरकत को करने वाले दोनों फैंस को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया।"न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 42 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए। जवाबी पारी में पाकिस्तान टीम 40 ओवरों में 240 रन पर ढेर हो गई।