पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में किया था ये शर्मनाक काम, 2000 रुपए के लिए भूल गए अपनी 'इज्जत'

Sneha
ICC Men
ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Pakistani Cricketers Charged Rs 2000 for Clicking Photos: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर सख्त हो गया है। हाल ही में पीसीबी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी नहीं दी है। ग्लोबल टी20 कनाडा लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाली है। इस फैसले पर पाकिस्तान में लगातार घमासान जारी है। कई लोगों का मानना है कि इससे खिलाड़ियों की कमाई का नुकसान होगा। इन सब के बीच पाकिस्तान के एक दिग्गज ने जो बयान दिया है उसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

Ad

पाकिस्तान के दिग्गज ने खोली खिलाड़ियों की पोल

एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर इसी NOC के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही थी, तभी पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। सिकंदर बख्त ने इस डिबेट में कहा कि, 'आप लोग कह रहे हैं कि इन बच्चों की कमाई रोक दी जाएगी तो इनका क्या होगा। यार ये तो वो खिलाड़ी हैं जो हाल में 25 डॉलर (2000 रुपए) में फोटो खिंचा रहे थे। इतना पैसा होने के बाद इनकी ये हरकते हैं। दरअसल ये घटना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान की है, जब पाकिस्तान खिलाड़ी काफी सुर्खियों में आ गए थे।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचा था हंगामा

खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी टीम या मैनेजमेंट ने न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ एक 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने के लिए 25 डॉलर का शुल्क रखा गया था। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए खुद ये खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि, 'ऑफिशियल डिनर तो सुना है, लेकिन यह प्राइवेट डिनर था. यह किसने किया। यार ये कौन कर सकता है? यह बकवास है। इसका मतलब है कि आप हमारे खिलाड़‍ियों से 25 डॉलर में मिल सकते हैं। अल्‍लाह खैर करें। अगर कोई गड़बड़ी होती, तो लोग कहते कि लड़के पैसा कमा रहे हैं।'

पाकिस्तान के अखबार 'जंग' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 2500 डॉलर भी लिए थे इस कार्यक्रम का आयोजन डलास में किया गया था। रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि 'एक शाम सितारों के साथ' नामक दूसरा कार्यक्रम रद्द हो गया क्योंकि कप्तान बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों को दी जाने वाली पेमेंट में अंतर था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications