भारत की वर्ल्ड कप जीत के पर पाकिस्तानी भी खुश, शोएब अख्तर समेत कई दिग्गजों ने टीम इंडिया की जमकर की तारीफ

South Africa v India: Final - ICC Men
जीत के बाद भारतीय टीम

Pakistani Cricketers on Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई वर्ल्ड कप की जीत के जश्न में मशगुल है। भारतीय टीम की जीत की खुशी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखी गई। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भारत की जीत के बाद खुश नजर आए। ऐसे में आज हम आपको पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारत की वर्ल्ड कप जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

भारत की वर्ल्ड कप जीत पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए भारत की वर्ल्ड कप जीत पर कहा, ‘रोहित शर्मा ने करके दिखा दिया। क्या बात की जाए भारत के लिए भावना काफी ऊपर हैं। अहमदाबाद में हारे थे। मैं बार-बार यही कहता था भारत का जीतना बनता है। भारत को बहुत-बहुत मुबारक हो वह बहुत अच्छा खेले। फाइनल तक अजेय रहे। जीत के बाद रोहित शर्मा ने जो किया वह दिखाता है कि यह जीत उनके लिए क्या मायने रखती है।’

Ad

पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने भारत को बधाई देते हुए एक्स अकाउंट पर भारत को बधाई लिखा। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘बड़े खिलाड़ी हमेशा मुश्किल परिस्थिति में निखरकर सामने आते हैं। विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन अंत में जसप्रीत बुमराह के वह दो ओवर वर्ल्ड कप विनर थे। मुबारक हो भारतीय टीम आर वर्ल्ड कप चैंपियन हैं।’

आपको बता दें कि फाइनल में एक मौका ऐसा आया था। जब दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंद पर 30 रन की दरकार थी। यहां से भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत को मैच में वापस ला दिया। बुमराह के कमाल के दमपर भारत ने 7 रन से मैच अपने नाम किया और वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications