मैनचेस्टर टेस्ट में फैन को पाकिस्तानी जर्सी पहनना पड़ा महंगा, सिक्योरिटी ने लिया एक्शन; देखें वायरल वीडियो

Neeraj
तस्वीर की बाईं ओर फारुख है जिसे पाकिस्तानी जर्सी ढ़कने को कहा गया था, दाईं तरफ स्टेडियम का स्टाफ़ है
तस्वीर की बाईं ओर फारुख है जिसे पाकिस्तानी जर्सी ढ़कने को कहा गया था, दाईं तरफ स्टेडियम का स्टाफ़ है

Pakistani fan asked to cover his jersy during Manchester test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। रोमांच से भरे इस मैच के दौरान एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन से अपनी नेशनल टीम की जर्सी ढकने को कहा गया। फैन का नाम फारूख नज़र है। इन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया और बाद में इसे ऑनलाइन पोस्ट किया। इस वीडियो में ग्राउंड स्टाफ उनसे संपर्क करता है और उनकी हरी पाकिस्तान जर्सी को जैकेट से ढकने की बात कहता है। फारूक उस ग्राउंड स्टाफ के इस व्यवहार से हैरान रह गए और उन्होंने सवाल उठाया। उनका कहना था कि आखिर वे लोग उनकी जर्सी छुपाने को क्यों कह रहे हैं?

Ad
Ad

लाइव ब्लॉग बना रहा था फैन

दरअसल फारूख लाइव ब्लॉग बना रहे थे। उस वीडियो में वे मैच से पहले के माहौल का आनंद लेते हुए कह रहे हैं,

"मैं ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में हूं। यह पाकिस्तान की जर्सी है और आज इंग्लैंड और इंडिया का मैच है। बहुत मज़ा आ रहा है। भीड़ के अंदर सिर्फ मैं ही पाकिस्तानी हूं।"

थोड़ी ही देर बाद ग्राउंड स्टाफ का एक व्यक्ति फारूख के पास आता है और उनको अपनी जर्सी ढ़कने को कहता है। वे तुरंत उससे उसका परिचय पूछते हैं। तो वह व्यक्ति जवाब देता है,

"मैं लंकाशायर के लिए काम करता हूं। मेरा नाम प्रेम सिंह है। मुझे लंकाशायर के कंट्रोल से ऐसा करने के लिए कहा गया है।"

फारूख पीछे नहीं हटते और इस बात को लिखित में मांगते हैं। स्टाफ मेंबर उनको क्लब को ईमेल करने की सलाह देता है। इतने पर ही एक दूसरा स्टाफ मेंबर उन्हें कोट पहनने के लिए कहता है जिसका वो विरोध करते हैं और कहते हैं,

"नहीं, यह मेरे गर्वित देश की पहचान है। आप इसे ढकने के लिए क्यों कह रहे हैं? हर कोई यहां अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहा है।"

जब मामला बढ़ा, तो अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फारूख को थोड़े वक्त के लिए स्टेडियम से बाहर ले जाकर बातचीत की गई लेकिन कुछ देर बाद उन्हें वापस स्टेडियम में बैठने की अनुमति दे दी गई। यह वायरल वीडियो ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है। कुछ लोगों ने इस कदम को भेदभावपूर्ण और अनावश्यक बताया है, तो वहीं कुछ ने स्टेडियम के मौजूदा नियमों का हवाला दिया है। बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड की अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नीति के अनुसार, दर्शकों से अपेक्षा की जाती है कि वे केवल भाग ले रही टीमों का समर्थन करने वाले ही कपड़े पहनें।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications