Pakistani Cricketer Mohammad Amir Love Story: कहते हैं ना कि प्यार कभी भी किसी से भी हो जाता है। प्यार में ना धर्म दिखता है ना ही जाति, बस हो ही जाता है। क्रिकेट जगत ने भी प्यार की कई मिसाले दी हैं, जहां धर्म, जाति को किनारे कर प्यार को निभाया गया। किसी को बॉलीवुड में अपना प्यार मिला तो किसी ने स्पोर्टस एंकर से ही शादी रचा ली। इसी कड़ी में आपको ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। कोर्ट में जिस वकील ने उनका केस लड़ा उसी पर वह अपना दिल हार बैठे थे। हम आपको मोहम्मद आमिर की दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में बताते हं।मैच फिक्सिंग के आरोप में मोहम्मद आमिर जा चुके हैं जेलदरअसल मोहम्मद आमिर को मैच फिक्सिंग मामले में जेल जाना पड़ा था। इसके बाद आमिर को कुल 6 महीने की सजा सुनाई गई थी और उनके क्रिकेट खेलने पर 5 साल का बैन भी लगाया गया था। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन 24 मार्च 2024 को उन्होंने अपना संन्यास वापस ले लिया था।अपने केस की वकील को दिल दे बैठे थे मोहम्मद आमिरदरअसल मैच फिक्सिंग केस में मोहम्मद आमिर की वकील नरजिस खान थीं। उन्होंने ही आमिर का केस लड़ा था। इस केस में मोहम्मद आमिर को 6 महीने सजा भी भुगतनी पड़ गई थी। केस के चलते धीरे- धीरे आमिर और नरजिस के बीच दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई और जेल से निकलने के बाद 2016 में मोहम्मद आमिर और नरजिस ने शादी कर ली थी।आमिर और नरजिस की तीन प्यारी सी बेटियां है। शादी के बाद पति और पिता बनने के बाद मोहम्मद आमिर की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। मोहम्मद आमिर और नरजिस दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। फैंस भी इस कपल की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं