पाकिस्तानी ओपनर का बड़ा फैसला, वनडे से लेंगे संन्यास! Champions Trophy से बाहर होने के बाद हुए दुखी

New Zealand v Pakistan - ICC Men
पाकिस्तानी ओपनर ने लिया बड़ा फैसला

Pakistani Opener Will Retire From ODI : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम को अपने पहले दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। महज 5 दिन में अधिकारिक रूप से पाकिस्तान का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो गया। इस करारी हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हर एक शख्स पर सवाल उठाया जा रहा है। इसी बीच एक पाकिस्तानी ओपनर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक यह पाकिस्तानी ओपनर चैंपियंस ट्रॉफी में जो कुछ हुआ उससे इतना दुखी है कि अब वनडे से संन्यास ले सकता है और विदेश में जाकर बसने की संभावना है।

Ad

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी के निराशाजनक अंत के बाद वनडे से संन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि फखर जमान ने अपने करीबी लोगों से इस बारे में बात की है। इसको लेकर वो जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फखर जमान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा। मैं वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता हूं।

फखर जमान अपनी इंजरी से रहे हैं परेशान

दरअसल फखर जमान हाल ही में इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। उनका स्वास्थ्य उतना अच्छा नहीं रहा है। सैम अयूब की इंजरी के बाद फखर जमान को पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि फखर जमान पहले ही मैच में इंजरी का शिकार हो गए। फील्डिंग करते वक्त उन्हें चोट लग गई और उनकी यह चोट इतनी गहरी थी कि पूरे टूर्नामेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा। फखर जमान ने इसके बाद एक ट्वीट करके टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर निराशा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था,

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े स्टेज पर खेलना इस देश में हर एक क्रिकेटर का सपना होता है और उसके लिए सम्मान की बात होती है। मैं काफी खुशनसीब हूं कि मुझे कई बार गर्व के साथ पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका मिला। दुर्भाग्य से मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया हूं लेकिन अल्लाह बेस्ट प्लानर है। इस मौके के लिए मैं आभारी हूं। मैं पाकिस्तान टीम को घर से सपोर्ट करता रहुंगा। यह अभी शुरुआत है। कमबैक सेटबैक से ज्यादा मजबूत रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications