पाकिस्तानी गेंदबाज की बढ़ी मुसीबत, गेंदबाजी एक्शन पर फिर से उठे सवाल, आईसीसी लगाएगी बैन?

Usman Tariq, PSL 2025, ICC, Usman Tariq Bowling Action
उस्मान तारिक गेंदबाजी के दौरान (Pc: X@thePSLt20 Snapshots)

Usman Tariq Suspect Bowling Action: इन दिनों पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का दसवां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें देसी खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी प्लेयर्स भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस लीग में एक ऐसे स्पिनर भी हैं, जो बेसबॉल स्टाइल में गेंदबाजी करते हैं। इनका नाम उस्मान तारिक है। इस मिस्ट्री स्पिनर को संदिग्ध बोलिंग एक्शन रिपोर्ट किया गया है, लेकिन इसके बावजूद उस्मान पीएसएल में गेंदबाजी करना जारी रखे हुए हैं। उनके खिलाफ अभी तक आईसीसी, पीएसएल या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है।

Ad

उस्मान तारिक की गेंदबाजी पर लगेगा बैन?

बता दें कि उस्मान तारिक इस लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हैं। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में तारिक ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने लाहौर कलंदर्स के विरुद्ध हुए मुकाबले में 31 रन देकर 1 विकेट चटकाया, जो कि सिकंदर रजा का था।

इस मुकाबले के बाद पीसीबी ने घोषणा करते हुए बताया कि अंपायर क्रिस ब्राउन और अहसान रजा ने उस्मान तारिक के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की है। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उससे बल्लेबाजों का ध्यान भंग होता है।

Ad

हालांकि, पीसीबी ने उस्मान तारिक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है और उन्हें गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति दी है। लेकिन पीसीबी ने ये जरूर कहा कि अगर फिर से उनके खिलाफ रिपोर्ट की जाती है, तो फिर उन्हें अपनी गेंदबाजी जारी रखने के लिए आईसीसी की अनुमति लेनी होगी।

आईसीसी से अनुमति लेने के लिए उस्मान तारिक को गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देना होगा। अगर वो टेस्ट पास करने में फेल होते हैं, तो उनके ऊपर गेंदबाजी करने से बैन भी लग सकता है। ये टेस्ट आईसीसी के नियमों के अनुसार होता है। हाल ही में बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने इस टेस्ट को पास किया है।

PSL 2025 की बात करें, तो इस टूर्नामेंट में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी को छोड़कर सभी टीमों ने 1-1 जीत दर्ज कर ली है। टूर्नामेंट का पांचवां मैच आज इस्लामाबाद और पेशावर के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications