क्रिकेट के दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, डोमेस्टिक सीजन से पहले लिया बड़ा फैसला

1st Test - Australia v South Africa: Day 2 - Source: Getty
अलीम डार ने किया अपने संन्यास का ऐलान

Umpire Aleem Dar Announced Retirement: वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट अंपायर चुने गए अलीम डार पाकिस्तानी घरेलू सीजन के बाद साल 2025 में अंपायरिंग छोड़ देंगे। 56 साल के डार ने 2003 से लेकर 2023 तक आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में काम किया है। वह पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और ICC अंतर्राष्ट्रीय पैनल के चार पाकिस्तानी अम्पायरों में से एक हैं। जिससे वो एकदिवसीय इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल के योग्य बने। अब तक 448 इंटरनेशनल मैचों में अलीम डार ने अम्पायरिंग की है। अलीम को उनके बेहतरीन अम्पायरिंग के चलते ICC बेस्ट अंपायर ऑफ द ईयर से नवाजा गया है।

Ad
Ad

अपने रिटायरमेंट को लेकर अलीम डार ने बयान भी दिया है जिसमें उन्होंने अपने पूरे करियर के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अपनी इस जर्नी को लेकर अलीम ने कहा,

लगभग 25 वर्षों तक मेरे द्वारा की गई अम्पायरिंग काफी यादगार रहा है। मैंने इस पीढ़ी में कई बड़े और महान खिलाड़ियों के साथ महत्वपूर्ण मैचों में अम्पायरिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपने पूरे करियर में मैंने खेल भावना के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का प्रयास किया है और दुनिया के मत्वपूर्ण मैच अधिकारीयों के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हालांकि, सभी यात्राएं अब समाप्त होती हैं और अब वह समय आ गया है कि मैं होने सामाजिक और धार्मिक कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकूं।

अलीम डार के अंपायरिंग करियर पर एक नजर

अलीम डार ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 से 2014 के बीच में अंपायरिंग की थी। उन्होंने अपने साथी असद रउफ के साथ 38 मैचों में अम्पायरिंग की थी। अलीम के अंपायरिंग सफर पर एक नजर डालें, तो उन्होंने साल 1998-99 में घरेलु सीरीज कायदे-आजम ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी से इसकी शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने 2003 लेकर 2023 ICC इंटरनेशनल और अंपायरों की एलिट पैनल के साथ काम किया, जहां उन्होंने प्लेयर मैनेजमेंट स्किल, खेल की स्थितियां, शांत व्यवहार बनाए रखने के बारे में सीखा। उनके नाम अब तक 145 टेस्ट मैच, 231 ODI, 72 टी20 में अम्पायरिंग की है। डार ने कुल 5 टी20 विश्व कप में भी अंपायरिंग की है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications