विराट कोहली या रोहित शर्मा? गोल्ड मेडलिस्ट को पसंद है ये भारतीय खिलाड़ी, खास वजह भी बताई 

नवदीप सिंह
नवदीप सिंह और भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर (photo credit: x.com/LoyalSachinFan,navdeepjavelin)

Navdeep Singh picks Rohit Sharma as his favorite cricketer: नवदीप सिंह पेरिस पैरालंपिक के बाद से ही सुर्खियों में हैं। नवदीप के शानदार प्रदर्शन के चलते हर कोई उनका फैन हो गया है। वह पैरालंपिक 2024 में भाला फेंक के एफ41 वर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने थे। नवदीप ने 47.32 मीटर का थ्रो किया था और दूसरे स्थान पर थे लेकिन फिर पहले स्थान पर आने वाले ईरानी एथलीट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसी वजह से नवदीप का मेडल सिल्वर से गोल्ड में बदल गया।

Ad

इस बीच नवदीप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। एक पैरालंपिक के दौरान का है और कुछ मीडिया के साथ बातचीत के भी हैं। वहीं, नवदीप का एक और वीडियो चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में बताया है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस गोल्ड मेडलिस्ट का पसंदीदा क्रिकेटर कौन है।

नवदीप सिंह ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को बताया अपना पसंदीदा

हाल ही में नवदीप सिंह से जब शुभांकर मिश्रा ने अपने पॉडकास्ट के दौरान पूछा कि आप किसके वाले फैन हो विराट वाले या धोनी वाले, तो नवदीप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि रोहित शर्मा। इस पर उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा क्यों, तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा अच्छा खेलते हैं उन्होंने जब डबल सेंचुरी मारी थी तो क्या खेले थे वो, तब से मैं उनका फैन हूं। बाकी सभी क्रिकेटर अच्छा खेलते हैं, विराट कोहली भी बहुत अच्छा खेलते हैं लेकिन अब रोहित ही पसंद हैं।

Ad

गर्लफ्रेंड के बारें ने ना पूछिए - नवदीप सिंह

नवदीप ने पॉडकास्ट के दौरान कई अन्य सवाल के जवाब भी दिए। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि आपने कितनी गर्लफ्रेंड बनाई। इस पर नवदीप कहते हैं कि सर पुरानी वाली बुरा मान जाएंगी। इसके बाद, पॉडकास्ट के होस्ट कहते हैं कि नंबर ही तो पूछा है, ये थोड़ी ना कि अभी कौन सी है। इस पर नवदीप कहते हैं कि सबको यही बता कर रखा है कि तू ही थी। तेरे अलावा कोई और नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications