KL Rahul Wants Respect and Love: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा पैसे केएल राहुल को खरीदने के लिए खर्च किए। फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में राहुल को खरीदा है, जो कि पिछले सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम हिस्सा थे। वहीं, पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ मिलकर दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज राहुल आईपीएल में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। इसे लेकर उनके और डीसी के सह-मालिक पार्थ जिंदल के बीच खास बातचीत भी हुई।मुझे प्यार और सम्मान चाहिए- केएल राहुलदिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर केएल राहुल काफी खुश हैं। वहीं, डीसी मैनेजमेंट भी इस स्टार खिलाड़ी को खरीदकर संतुष्ट है। ऑक्शन के संपन्न होने के बाद पार्थ जिंदल और राहुल को बीच खास बातचीत हुई। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में पार्थ जिंदल ने कहा कि केएल राहुल ने टीम से 14 करोड़ के अलावा सम्मान की भी मांग है। राहुल बस क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी से बस प्यार और सपोर्ट चाहिए और कुछ नहीं। View this post on Instagram Instagram Postजिंदल ने बताया कि राहुल को पूरी उम्मीद है कि डीसी से उन्हें सम्मान और इज्जत मिलेगी। वह फ्रेंचाइजी के लिए खेलने और खिताब जिताने के लिए बेताब हैं। राहुल दिल्ली के साथ मिलकर टाइटल जीतना चाहते हैं। वहीं, पार्थ जिंदल ने खुलासा करते हुए कहा कि राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को पर्सनल तौर पर काफी पहले से जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं।गौरतलब हो कि आईपीएल के पिछले सीजन में केएल राहुल और टीम के मलिक संजीव गोयनका के बीच विवाद देखने को मिला था। उसके बाद से उम्मीद की जाने लगी थी कि राहुल IPL 2025 में किसी नई टीम का हिस्सा बनेंगे। फ्रेंचाइजी ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था और राहुल का नाम रिलीज किए गए खिलाड़ियों में शामिल था।पंत के जाने के बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को डीसी कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड इस बार काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम में मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसी और जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हुए हैं।