हार्दिक पांड्या की वजह से भारत को मिली हार? स्टार ऑलराउंडर को पूर्व खिलाड़ी ने बनाया निशाना; सुनाई खरी-खोटी

India v England - 3rd T20I - Source: Getty
India v England - 3rd T20I - Source: Getty

Parthiv Patel slams Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी प्रदर्शन खास नहीं रहा और उसे 26 रनों से हार झेलनी पड़ी। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाए लेकिन कुछ लोगों ने उनकी पारी पर सवाल भी खड़े किए। अब इसमें एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल का भी जुड़ गया है। पार्थिव ने हार्दिक को उनकी धीमी पारी के लिए फटकार लगाई है।

Ad

दरअसल, इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 172 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एकसमय छठे ओवर में ही 48 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसी वजह से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या को क्रीज पर जल्दी आना पड़ा। हालांकि, हार्दिक अपने चिरपरिचित अंदाज में नहीं खेल पाए और शुरुआत में वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे। एकसमय उनका स्कोर 21 गेंदों पर 14 रन था। आखिरी में उन्होंने कुछ बड़े हिट लगाए लेकिन फिर 19वें ओवर में आउट हो गए। उनके आउट होते ही भारत की हार तय हो गई। हार्दिक के बल्ले से 35 गेंदों में 40 रनों की पारी आई।

Ad

पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी इंटेंट पर उठाए सवाल

भारत की हार के बाद, स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा और कहा:

"मैंने सोचा कि जब आप अपना समय ले रहे होते हैं तो आप पिच की गति और उछाल के आदी हो जाते हैं। लेकिन आप जमने के लिए 20-25 गेंद नहीं ले सकते। इससे अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव बन गया। अगर आप उन बड़े शॉट्स को नहीं खेलना चाहते हैं, तो ठीक है, लेकिन आपको अभी भी स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा। आप लगातार तीन या चार डॉट गेंदें नहीं खेल सकते। हार्दिक पांड्या ने भले ही 34 (35) गेंदों में 40 रन पर अपनी पारी समाप्त की हो लेकिन उनकी पारी में कई पॉइंट हैं जो अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव डालते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि भारत इस बारे में सोच सकता है। छोटे स्कोर का पीछे करते हुए आप अपना समय ले सकते हैं लेकिन आपको स्ट्राइक रोटेट करने को भी देखना होगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications