पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप से पहले दी गई जिम्मेदारी

India v Australia - T20 International Series: Game 3
पैट कमिंस को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है

दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में आरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कमिंस को उनकी जगह कप्तान बनाया जाएगा। अब आधिकारिक तौर पर पैट कमिंस के नाम पर मुहर लग गई है।

Ad

पैट कमिंस की अगर बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान उन्हें पहले ही बनाया जा चुका था। टिम पेन के बाद उन्हें ही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। अब उन्हें वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है।

आरोन फिंच से मैंने काफी कुछ सीखा है - पैट कमिंस

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया। कमिंस ने कप्तान बनने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और पूर्व कप्तान आरोन फिंच की काफी तारीफ की। उन्होंने अपने बयान में कहा,

आरोन फिंच की कप्तानी में खेलने का मैंने पूरा लुत्फ उठाया और उनकी लीडरशिप से काफी कुछ सीखा। उनकी भरपाई करना आसान काम नहीं होगा। हालांकि हम काफी भाग्यशाली हैं कि हमारी वनडे टीम में काफी एक्सपीरियंस है।

ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने भी कमिंस की नियुक्ति को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जबसे पैट कमिंस टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया है। हम उनसे भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अगला वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। अब इसमें एक साल से भी कम का वक्त रह गया है और ऐसे में पैट कमिंस की कप्तान के तौर पर नियुक्ति के काफी मायने हैं। कमिंस के पास अनुभव तो काफी है और देखने वाली बात होगी कि वनडे फॉर्मेट में उनकी कप्तानी किस तरह की रहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications