पैट कमिंस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन टेस्ट टीम बने रहने के लिए क्या करना होगा

Nitesh
Sri Lanka v Australia - First Test: Day 1
Sri Lanka v Australia - First Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बताया कि उनकी टीम को नंबर वन टेस्ट टीम बने रहने के लिए क्या करना होगा। पैट कमिंस के मुताबिक नंबर वन टेस्ट टीम बनने के लिए आपको विदेशों में भी जाकर जीत हासिल करनी होगी और तभी आप इस पोजिशन पर लंबे समय तक बरकरार रह सकते हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने गाले में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेटों से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 212 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 321 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने दूसरी पारी में केवल 113 रन बनाए और कंगारू टीम को मात्र 5 रनों का टार्गेट मिला जिसे उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों में हासिल कर लिया था। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 8 जुलाई से खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी।

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा 'हमारा एप्रोच इस मुकाबले में काफी शानदार रहा। सभी बल्लेबाजों के पास एक स्पष्ट प्लान था। भले ही हर किसी का तरीका अलग-अलग था लेकिन सभी गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखना चाहते थे। आप वनडे और टी20 के लिए इस तरह का एप्रोच अपनाते हैं लेकिन यहां पर इसी तरह के बल्लेबाजी की जरूरत थी।'

कंडीशंस के साथ तालेमल बैठाना जरूरी है - पैट कमिंस

कमिंस ने आगे कहा 'आपको परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाना होगा और हमने ऐसा किया। पिछली बार भले ही हम कंडीशंस की वजह से हार गए हों लेकिन अगर आपको दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनना है तो फिर विदेशों में जाकर जीत हासिल करनी होगी।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस समय 128 रेटिंग प्वॉइंट के साथ टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications