पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिलने के बाद दिया बड़ा बयान

पैट कमिंस को कप्तान और स्टीव स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है
पैट कमिंस को कप्तान और स्टीव स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है

दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की कप्तानी मिलने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो सभी खिलाड़ियों के साथ मिल-जुलकर काम करेंगे। सभी खिलाड़ी अपना-अपना रोल निभाएंगे और टीम एकजुट होकर मैदान में उतरेगी।

Ad

पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि स्टीव स्मिथ को उप कप्तानी सौंपी गई है। रिची बेनॉड के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए फुल टाइम कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। पैट कमिंस दो साल तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप कप्तान रहे और अब टिम पेन की जगह उन्हें कप्तान बना दिया गया है। पांच सदस्यीय पैनल ने पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ का इंटरव्यू लिया। हालांकि इसमें हेड कोच जस्टिन लैंगर शामिल नहीं थे। स्टीव स्मिथ की एक बार फिर से लीडरशिप रोल में वापसी हो रही है।

सभी खिलाड़ी मिलकर टीम को आगे ले जाएंगे - पैट कमिंस

1957 के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

मैं स्वभाविक तौर पर काफी शांत स्वभाव का इंसान हूं। मैं काफी पॉजिटिव तरीके से सोचता हूं। मैं हर किसी के ऊपर डिपेंड रहूंगा। मैं चाहता हूं कि हर एक खिलाड़ी अपना-अपना रोल अच्छी तरह से निभाए। सब मिलकर टीम को आगे ले जाएंगे। अगर पिछले कप्तानों के साथ तुलना करें तो इस बार शायद कुछ अलग लगे जोकि अच्छी बात है।

कप्तानी मिलने के बाद अब पैट कमिंस को हर मुकाबले में खेलना होगा और उन्हें रेस्ट नहीं मिलेगा। खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट दिया जाता है। हालांकि कमिंस का कहना है कि जब तक वो पूरी तरह से बाहर ना हो जाएं तब तक रेस्ट नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी उन्होंने किसी भी टेस्ट मैच से रेस्ट नहीं लिया था और आगे भी नहीं लेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications