ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस साल जुलाई के आखिर में शादी की थी, अब उन्होंने इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की हैं। कमिंस की पत्नी बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने अपनी शादी की कई तस्वीरें पहले भी शेयर की हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक प्यारी सी वीडियो को पोस्ट किया है। बेकी बोस्टन ने अपनी शादी की वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ जादुई क्षण।" यही वीडियो कमिंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। शादी के इस छोटे से वीडियो में कमिंस अपने बेटे और अपनी पत्नी के साथ खुश नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि कमिंस और बोस्टन ने 2013 में डेटिंग शुरु की थी और 2020 में उनकी सगाई हुई थी। कोरोना महामारी के कारण उन्हें अपनी शादी को आगे टालना पड़ा था। इस बीच बोस्टन और कमिंस पहली बार माता-पिता बने थे। कमिंस का बेटा शादी के समय लगभग नौ महीने का था। कमिंस की लव स्टोरी की सबसे रोचक बात है कि उनकी पत्नी बेकी बोस्टन इंग्लैंड की हैं। एशेज के चलते दोनों देशों के बीच की कड़ी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी में ऐसी कोई अड़चन नहीं आई।टेस्ट टीम की कप्तानी से संतुष्ट हूँ- कमिंस ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच ने वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के नये कप्तान की खोज शुरू हो चुकी है। इस बीच कमिंस ने कहा है कि वह टेस्ट कप्तानी से संतुष्ट हैं।कमिंस ने कहा, "मुझे नहीं लगता आप हर प्रारूप में कप्तानी कर सकते हैं। खासकर कि जब आप तेज गेंदबाज हों तब आपको नियमित तौर पर आराम की जरूरत पड़ती है, लेकिन मुझे लगता है कि आप इसे भी मैनेज कर सकते हैं।"वनडे कप्तानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है और इस फैसले में कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।