Pat Cummins Plan For Border-Gavaskar Trophy against India: टी20 विश्व कप की समाप्ति के साथ अब सभी की नजरें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हैं, जिसका आयोजन आगामी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा। ऐसे में खिलाड़ियों का चयन चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। जाहिर तौर पर भारत के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में कंगारू टीम को ऐसे खिलाड़ियों का चयन करना होगा, जो बल्ले के साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी टीम को मजबूती प्रदान कर सकें। पिछले सीजन में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने मुकाबलों के विपरीत ऑस्ट्रेलिया के लिए संभवत: भारत के खिलाफ चीजें आसान नहीं होने वाली हैं।ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ Border-Gavaskar Trophy में आने वाली चुनौतियों का आंकलन करते हुए अपने दो खास ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ध्यान देने की योजना बनाई है, जो बल्ले से रन बनाने के साथ ही टीम की तेज गेंदबाजों को अधिक गहराई प्रदान करने में मददगार साबित होंगे। इसको लेकर पैट कमिंस ने अपनी योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि कई मायनों में टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी का होना बेहद बड़ी बात है, बजाय इसके कि हमें उनका अधिक इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। View this post on Instagram Instagram Postजानें कौन हैं Border-Gavaskar Trophy के लिए पैट कमिंस के दो खास खिलाड़ीऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आगामी Border-Gavaskar Trophy के लिए अपने दो खास खिलाड़ियों के रूप में मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन की सराहना की है। बता दें कि, बीते समय में ऑस्ट्रेलिया को उनके घरेलू मैदान पर भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इसी के तहत अब पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श का बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी इस्तेमाल करने की योजना जाहिर की है। इस दौरान एक साक्षात्कार में पैट कमिंस ने कहा कि-कैमरून ग्रीन ने घरेलू स्तर पर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी। साथ ही ग्रीन के अलावा मिचेल मार्श के रूप में अंतिम-11 में शीर्ष छह खिलाड़ियों में से दो ऑलराउंडर का होना बेहद है, जो आवश्यकता पड़ने पर तेज गेंदबाजी को गहराई प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श के रूप में छह गेंदबाजी विकल्पों का होना टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है।