पैट कमिंस ने किया वापसी का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच सामने आया बड़ा अपडेट 

CRICKET: NOV 04 Men
CRICKET: NOV 04 Men's One Day International cricket series - Source: Getty

Pat Cummins Comeback Announcement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मौजूदा समय में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लिया है। लेकिन इस बीच उनकी वापसी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस जरूर खुश होंगे। दरअसल, पैट कमिंस आईपीएल 2025 के जरिए फिर से मैदान पर वापसी करने की तैयारी में हैं। बता दें कि कमिंस टखने की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ के कन्धों पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमिंस आईपीएल में खेलते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी तैयारी करेंगे।

Ad

जल्द गेंदबाजी करना शुरू करेंगे पैट कमिंस

Cricket.com.au की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि वो IPL 2025 की शुरुआत से पहले फिट होने के लिए अगले सप्ताह से गेंदबाजी शुरू कर देंगे। इससे उनकी WTC के फाइनल की तैयारी हो जाएगी, जो कि 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

इस संदर्भ में बात करते हुए कमिंस ने कहा, 'IPL 2025 से मैदान पर वापसी करना मेरा टारगेट है। टी20 में चार ओवर होते हैं। इससे शारीरिक रूप से यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद होने वाले टेस्ट मैचों के लिए की तैयारी में मदद मिलेगी। इसके लिए मैं अगले हफ्ते गेंदबाजी करना शुरू करूंगा और आईपीएल 2025 में फिट होकर मैदान वापसी करना चाहूंगा। इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का काफी मौका मिलता है, जो कि अच्छी बात है और जाहिर तौर पर इससे मदद मिलती है।'

Ad

गौरतलब हो कि SRH ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने कप्तान पैट कमिंस को रिटेन कर लिया था। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने IPL 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था। अगर कमिंस आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले फिट हो जाते हैं, तो ये SRH के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर होगी।

हैदराबाद के फैंस अच्छे से जानते हैं कि कमिंस ही वो कप्तान हैं, जो टीम को दूसरी बार टाइटल जीतने में मदद कर सकते हैं। IPL 2025 में SRH अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications