Aus vs PAK 1st ODI Match Report: पाकिस्तानी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों एक बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला गया, जिसे पैट कमिंस की टीम ने 2 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की। इस तरह ऑस्टेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवरों में 203 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 33.3 ओवरों में दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहरपैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 24 रन तक टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। बाबर 37 रन बनाकर आउट हुए। रिजवान ने 44 रन की अहम पारी खेली। कामरान गुलाम और आगा सलमान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इरफान खान के बल्ले से 22 रन निकले। नसीम शाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। पूरी पाकिस्तानी 46.4 ओवरों में 203 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरोऑस्टेलिया टीम के लिए इस आसान टारगेट को चेज करना मुश्किल साबित हुआ। पाकिस्तान गेंदबाजों ने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट जल्दी चटका दिए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई। स्मिथ 44 रन और इंग्लिश 49 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने जल्दी से और विकेट चटकाकर एक बार फिर से मैच में वापसी की और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच हार जाएगी। लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभालते हुए 31 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए। View this post on Instagram Instagram Post