Champions Trophy 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा ऐलान, ये दो दिग्गज करेंगे अंपायरिंग; ICC ने नामों का किया खुलासा

Photo Credit: ICC Instagram
Photo Credit: ICC Instagram

India vs Pakistan Match Umpires Details: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। वहीं, मेगा इवेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 8 टीमें खिताब जीतने की रेस में शामिल होंगी। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाला है। इसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

Ad

तमाम क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि 23 फरवरी को खेला जाना है। इस हाई वोल्टेज मैच में ऑन फील्ड अम्पायर्स कौन होंगे, इसका ऐलान हो गया है।

भारत बनाम पाकिस्तान के लिए अम्पायर्स के नाम आए सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन फील्ड अम्पायर्स की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, माइकल गॉफ थ्रीड अंपायर होंगे, जबकि एड्रियन होल्डस्टॉक चौथे अंपायर होंगे और डेविड बून मैच रेफरी के रोल में नजर आएंगे। आईसीसी ने इन चारों लोगों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इस मैच के लिए पॉल रीफेल और एड्रियन होल्डस्टॉक ऑन फील्ड अम्पायर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है। रिचर्ड इलिंगवर्थ टीवी अंपायर की भूमिका निभाते दिखेंगे। वहीं, माइकल गॉफ चौथे अंपायर होंगे और बून मैच रेफरी के तौर पर कार्य करेंगे।

मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इस मैच में माइकल गॉफ के साथ रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर की भूमिका में दिखेंगे। होल्डस्टॉक थ्रीड अंपायर होंगे और रीफेल को चौथे अंपायर के तौर पर चुना गया है। बून एक बार फिर से भारत के मैच में रेफरी के रोल में दिखेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को दी थी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना आखिरी बार 2017 में हुआ था। उस इवेंट के फाइनल में पाकिस्तान को भारत को बुरी तरह से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार टीम इंडिया पाकिस्तान से उस हार का बदलना लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications