PCB Reaction on Jason Gillespie Accusation: पाकिस्तान के पूर्व रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने दावा किया है कि वो अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कुछ बचे पारिश्रमिक का इंतजार है। इस बात का खुलासा गिलेस्पी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए किया था, जो कि पाकिस्तान मीडिया के साथ उनके इंटरव्यू से संबंधित थी, जिसमें कहा गया था कि पीसीबी को अभी भी उनके कुछ पारिश्रमिक का भुगतान करना है। अब पीसीबी की तरफ से इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है।
गिलेस्पी ने पीसीबी पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में बदलाव लाने के इरादे से व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में दो अलग-अलग कोचों की नियुक्ति की थी। लेकिन छह महीने बाद ही दोनों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि बोर्ड ने उन्हें दिए गए अधिकांश अधिकार वापस ले लिए, जिसमें राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल होना भी शामिल था। यह पहली बार है जब दोनों में से किसी ने पीसीबी के साथ वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात की है।
गिलेस्पी ने एक स्टोरी में लिखा, 'मैं अभी भी पीसीबी से कुछ पारिश्रमिक का इंतजार कर रहा हूं।' जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा था, 'गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था। एक मैच हारने के बाद, अचानक, वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है।'
पीसीबी ने इन दावों का पूरी तरह से खंडन किया है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व मुख्य कोच द्वारा उनके बकाये का भुगतान न किए जाने के दावों का खंडन करता है।'
इस मामले पर पीसीबी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्य कोच ने चार महीने का नोटिस पीरियड दिए बिना अचानक अपना पद छोड़ दिया, जो अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन था। कोचिंग अनुबंध में स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों पर लागू नोटिस पीरियड का उल्लेख किया गया था और कोच को इसकी पूरी जानकारी थी।
बता दें कि गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन के जाने के बाद से पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के अंतरिम कोच हैं। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।