पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए आएगी भारत? PCB अध्यक्ष ने साफ किया अपना रूख 

Pakistan v Ireland - ICC Women
वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पाकिस्तान की महिला टीम - Source: Getty

PCB Chief on Pakistan Travel to India for World Cup: महिला वनडे विश्व कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है। महिला विश्व कप के लिए क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस साल के अंत में भारत और श्रीलंका में महिला वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। पाकिस्तान की टीम महिला विश्व कप में हाइब्रिड मॉडल के तहत हिस्सा लेगी और अपने सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।

Ad

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत में विश्व कप आयोजन को लेकर अपनी टीम के भारत आने पर अपना रुख साफ किया है।

नकवी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा,

"जिस तरह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान में नहीं आया था और उन्हें हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सारे मैच एक न्यूट्रल वेन्यू पर दुबई में खेलने की इजाजत दी गई थी, हम भी वैसा ही करेंगे। जब कोई समझौता होता है, तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए।"
Ad

कब होगा महिला विश्व कप का आयोजन

भारत में 29 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक महिला विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगे। वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। पाकिस्तान ने 9 अप्रैल से लाहौर में आयोजित विश्व कप के क्वालीफायर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टॉप स्थान हासिल किया। पाकिस्तान ने महिला टीम के लिए खास इनाम की घोषणा की है।

पाकिस्तान महिला टीम ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराकर शानदार प्रदर्शन किया और टीम टूर्नामेंट में अजेय रही। पाकिस्तान की महिला टीम ने अपने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।

2028 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे ICC टूर्नामेंट

नकवी ने कहा कि भारत महिला वर्ल्ड कप का आधिकारिक मेजबान है। न्यूट्रल वेन्यू का चयन करने की जिम्मेदारी भारत की ही होगी। इस साल की शुरुआत में चैपियंस ट्रॉफी से पहले भारत, पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2028 तक भारत और पाकिस्तान में होने वाले बड़े टूर्नामेंट को हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल के तहत आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी।

दरअसल भारत ने फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार किया था, जिसके चलते लंबी बातचीत के बाद भारत के सभी मैच दुबई में आयोजित किए गए थे। 2026 में पुरुष टी20 विश्व कप भी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसकी भारत और श्रीलंका संयुक्त मेजबानी करेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications