टी20 वर्ल्ड कप में खराब परफॉर्मेंस के बाद पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, पीसीबी ने लिया बड़ा फैसला

New Zealand v Pakistan - Men
आजम खान का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है

Saim Ayub and Azam Khan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अच्छा नहीं रहा था। टीम को पहले ही राउंड से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। टीम में कई सारे बदलाव की मांग की जा रही है। इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने दो खिलाड़ियों आजम खान और सैम अयूब को कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी देने से इंकार कर दिया है।

Ad

आजम खान और सैम अयूब को नहीं दिया गया एनओसी

आजम खान और सैम अयूब दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। सैम अयूब ने दो मैच खेले थे और इस दौरान वो एक मैच में 17 और एक मैच में सिर्फ 6 रन ही बना सके थे। वहीं आजम खान के फिटनेस को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। अगर इन दोनों के ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो वो भी खराब रहा है। सैयम अय्यूब ने 23 टी20 मैचों में सिर्फ 309 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। उनका बल्लेबाजी औसत भी 14.71 है और स्ट्राइक रेट महज 122 का है। आजम खान ने भी 14 टी20 मैचों में सिर्फ 8.80 की औसत से 88 रन बनाए हैं।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेना था। हालांकि पीसीबी ने इन्हें एनओसी देने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान के बाकी प्लेयर्स को अलग-अलग लीग्स में खेलने के लिए एनओसी मिल गई है लेकिन आजम खान और सैम अयूब को एनओसी नहीं दिया गया है।

आजम खान की अगर बात करें तो सीपीएल में उनका अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वो इस लीग में कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने कई सारे मुकाबले अभी तक खेले हैं लेकिन इस सीजन वो हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आजम खान को पीएसएल में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर पाकिस्तान टीम में सेलेक्ट किया गया था लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications