पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी को लेकर पाकिस्तान के अंतरिम चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर सरफराज की इस पारी की जमकर तारीफ की है। शाहिद ने कहा सरफराज ने अपने चयन को सही साबित करके दिखाया।पाकिस्तान के अंतरिम चीफ सलेक्टर सरफराज अहमद की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,पाकिस्तान के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हूं। शुरूआती झटकों के बाद टीम ने कमाल की वापसी की। बाबर की एक और खास पारी को लेकर बधाई। सरफराज ने अपने चयन को सही साबित किया, उन्होंने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया।Shahid Afridi@SAfridiOfficialPleased with Pakistan's performance today, great comeback after the early loss of wickets. Special praise for Babar for another outstanding innings. Sarfaraz proved his selection right, excellent performance for him under pressure.368071770Pleased with Pakistan's performance today, great comeback after the early loss of wickets. Special praise for Babar for another outstanding innings. Sarfaraz proved his selection right, excellent performance for him under pressure.आपको बता दें कि सरफराज अहमद इस मुकाबले में उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब पाकिस्तान की टीम के शुरूआती चार विकेट केवल 110 रन पर गिर गए थे। इसके बाद बाबर आजम के साथ सरफराज ने बड़ी साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकाला और मजबूत स्थिति में ला दिया। दोनों की दमदार बैटिंग के दमपर पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के सामने 438 रन बनाए।बल्लेबाजी के दौरान काफी नर्वस थे सरफ़राज़ अहमदवहीं इतने लंबे वक्त बाद टीम में वापसी करने और मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान सरफराज काफी नर्वस थे। उन्होंने खुद इसके बारे में बताया है। उन्होंने पहले दिन के खेल के बाद कहा था, बल्लेबाजी के दौरान शुरूआती तीन बॉल में अगर आप मेरी दिल की धड़कन चेक करते तो मीटर फट जाता। मेरी दिल की धड़कन काफी तेज थी। ऐसा नहीं था कि मैं डेब्यू कर रहा था। मैं कमबैक कर रहा था और मुश्किल स्थिति थी। आखिरकार मुझे मौका मिला और मुझे उम्मीद है कि मेरी इस पारी से टीम को मदद मिलेगी। अपने होमटाउन में सेंचुरी नहीं लगाने का गम था पर बाबर के साथ पार्टनरशिप मेरे लिए ज्याद महत्वपूर्ण थी।