Champions Trophy के बाद सामने आई पाकिस्तान की कंगाली हालत, प्लेयर्स की मैच फीस में हुई कटौती; 5 स्टार होटल में रहना भी कैंसिल

Curtain Raiser Event - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी

Pakistan Domestic Cricketers fees Cutting: पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क नहीं जाना चाहती थी और इस वजह से भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हुए।

Ad

अब पाकिस्तान टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर वाहवाही लूटने का दावा कर रहा था, लेकिन इस बीच अब एक बड़ा मुद्दा सामने आया है। पाकिस्तान ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की फीस में बड़ी कटौती कर दी है। 14 मार्च से शुरू होने वाली नेशनल टी20 लीग के खिलाड़ियों को पहले जहां एक मैच खेलने के लिए जहां 40 हजार दिए जाते थे अब उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही रिजर्व खिलाड़ियों को सिर्फ 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।

क्रिकेट का बजट कम करेगी पीसीबी

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान देश में क्रिकेट के विकास का बजट भी कम करने के बारे में सोच रहा है। साथ ही जहां पहले टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम फाइव या फोर स्टार होटलों में किया जाता था अब उनके रहने के लिए सस्ते होटल बुक किए जाएंगे। इसके साथ हवाई यात्रा का इस्तेमाल भी कम किया जाएगा। हालांकि, पिछले सीजन के खिलाड़ियों और अंपायरों को भी अभी तक खेले गए सभी मैचों के पूरे पैसे का भुगतान नहीं किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पॉलिसी के तहत हर साल पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन में बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन इस साल खिलाड़ियों को अभी तक पेंशन में बढ़ोतरी का पैसा भी नहीं मिला है। गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने करांची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियम को अपग्रेड करने के लिए मोटी रकम खर्च की, जिसके लिए आईसीसी की ओर से उसे अच्छी खासी रकम पेश की दी थी। फाइनल पाकिस्तान में न होने के चलते बोर्ड को काफी नकसान भी हुआ है। ऐसे में अब सवाल यह बै कि एक तरफ जहां पीसीबी मैनेजमेंट की फीस में लगातार इजाफा हो रहा है तो खिलाड़ियों की फीस और सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर भी दिन व दिन गिरता जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications