PCB reportedly put ban on using Pakistan name private leagues: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ग्रुप मैच और फिर सेमीफाइनल में खेलने से मना कर दिया। इसके बाद रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने निजी क्रिकेट लीगों में देश का नाम इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया है। डब्ल्यूसीएल में भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान टीम के खिलाफ दोनों मैचों को बायकाट कर दिया। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, WCL में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हुए बवाल के बाद PCB ने यह फैसला लिया है कि अब किसी भी निजी क्रिकेट लीग में देश के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को www.telecomasia.net ने बातचीक के दौरान एक सूत्र ने कहा,“गुरुवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। उच्च स्तरीय अधिकारियों का मानना है कि WCL के दूसरे एडिशन में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करना देश के नाम के लिए अपमानजनक और आहत करने वाला है।”निजी संस्था को देश का नाम इस्तेमाल करने पर लगी रोकबताते चलें कि भविष्य में किसी भी निजी संस्था को देश के नाम का उपयोग निजी क्रिकेट लीगों के लिए करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, मौजूदा पाकिस्तान चैंपियंस को टीम को शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने की अनुमति दी गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभिन्न प्राइवेट संगठनों ने पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल जिम्बाब्वे, केन्या और अमेरिका जैसी जगहों पर छोटे और कम प्रसिद्ध लीगों में भाग लेने के लिए किया है। रिपोर्ट में PCB से जुड़े सूत्रों का हवाले देते हुए कहा गया,“अगर कोई प्राइवेट संस्था पाकिस्तान के नाम का उपयोग करती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्रिकेट आयोजनों में देश के नाम के उपयोग की अनुमति देने का एकमात्र अधिकार PCB के पास है, बशर्ते वह लीग और संस्था को विश्वसनीय और प्रतिष्ठित माने।”गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार और खेलों की निगरानी करने वाली संस्था IPC (इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन कमेटी) ने PCB को सलाह जारी किया है कि भविष्य में निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के उपयोग पर नियंत्रण रखा जाए।