T20 World Cup में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की चयन समिति के खिलाफ होगा एक्शन, बाबर आज़म की कप्तानी पर भी खतरा!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैच के दौरान (Pc: ICC/Getty)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैच के दौरान (Pc: ICC/Getty)

PCB expected to restructure selection committee: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस तरह के प्रदर्शन के बाद पीसीबी की सात सदस्यीय चयन समिति में बदलाव होने की पूरी संभावना है। बोर्ड टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन की वजहों का आंकलन करेगा। जानकारी के मुताबिक चयन समिति के संचालन को सुव्यवस्थित करना बोर्ड की पहली प्राथमिकता है।

Ad

हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये है कि बाबर आज़म की कप्तानी पर कोई भी खतरा नहीं है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति में शामिल लोगों की संख्या को कम किया जाएगा। इसके अलावा पीसीबी चयन समिति के प्रमुख को ना रखने के अपने प्रयोग को छोड़ने पर विचार कर रहा है। इस चयन समिति का गठन हुए अभी तीन महीने का भी समय नहीं हुआ है।

वहाब रियाज इस समिति के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे लेकिन उनसे ये पद छीन लिया गया था, लेकिन वो समिति के साथ सदस्य के रूम में जुड़े रहे थे। समिति के सभी सात सदस्यों के पास बराबर वोट थे, तब पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि समिति संतोषजनक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बहस और तर्क के आधार पर बहुमत से निर्णय लेगी।

Ad

वहाब रियाज का कट सकता है चयन समिति से पत्ता

चयन समिति का अध्यक्ष पद बनाए जाने पर इसका सबसे ज्यादा नुकसान वहाब रियाज को होगा। उनकी नियुक्ति फिर से इस पद पर होने की उम्मीद नहीं है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के पीसीबी और रियाज इस बात से निराश हैं कि लोगों में उनके चयन समिति के प्रमुख होने की धारणा है। इसी वजह से अब आलोचना का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

बाबर आज़म की कप्तानी पर अभी नहीं लिया जाएगा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बावजूद बाबर आज़म की कप्तानी पर अभी तुरंत कोई फैसला नहीं लिया जाएगा, क्योंकि नवंबर तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवरों का कोई मुकाबला नहीं खेलना है।

पीसीबी की इस समीक्षा बैठक में दौरे के दौरान टीम का हिस्सा रहे सदस्यों की प्रतिक्रिया पर भी बहस होगी। विशेष तौर पर टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन की, जिहोंने टीम की एकता भी चौंकाने वाला खुलासा किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications