खिलाड़ियों के दबाव के आगे झुकी PCB! टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव

Pakistan v Canada - ICC Men
पाकिस्तान टीम में नहीं होगा बड़ा बदलाव

No Big Changes in Pakistan Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था। इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम में ज्यादा कोई बड़े बदलाव की खबर नहीं आ रही है। खबरों के मुताबिक सीनियर खिलाड़ियों के साथ पीसीबी कोई झगड़ा मोल नहीं लेना चाहती है और इसी वजह से कोई बहुत बड़ा चेंज पाकिस्तान टीम में नहीं होगा।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2024 का टी20 वर्ल्ड कप काफी खराब साबित हुआ। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। पाकिस्तान को यूएसए जैसी टीम ने हरा दिया था जो पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। इसके बाद भारत से भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से टीम पाकिस्तान सुपर-8 में भी जगह नहीं बना पाई थी। टूर्नामेंट में हार के बाद से ही पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है और सभी खिलाड़ियों को जमकर निशाना बनाया जा रहा है। कोई बाबर आजम के इस्तीफे की मांग कर रहा है तो कोई चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज पर सवाल उठा रहा है। इसके अलावा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद जैसे प्लेयर्स की भी काफी आलोचना हो रही है।

Ad

सीनियर खिलाड़ियों से विवाद नहीं चाहती है पीसीबी - सोर्स

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। खबरों के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ज्यादातर उन्हीं प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं जो अभी तक खेल रहे थे। पीटीआई से बातचीत के दौरान एक सोर्स ने बताया,

हेड कोच गैरी कर्स्टन और सीनियर टीम मैनेजर और सेलेक्टर वहाब रियाज चेयरमैन मोहसिन नकवी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। उसके बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। हालांकि इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं कि नकवी सीनियर खिलाड़ियों के साथ कोई तनातनी नहीं चाहते हैं और उन्हें टीम में बहुत ज्यादा बदलाव ना करने की भी सलाह दी गई है। बाहर से काफी ज्यादा दबाव पड़ रहा है लेकिन अंदर की खबर यह है कि कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा। कुछ चेंज होंगे और बाकी खिलाड़ी वही रह सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications