3 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले किया जा सकता है रिलीज 

फिल साल्ट (बाएं) का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था (Photo Credit: BCCI)
फिल साल्ट (बाएं) का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था (Photo Credit: BCCI)

3 overseas players may be release despite good performance: आईपीएल 2024 का समापन मई में हो गया था अब सबकी नजर अगले सीजन (IPL 2025) पर है लेकिन उससे पहले मेगा ऑक्शन भी होना है। इसी वजह से फैंस में अभी से चर्चा शुरू हो गई है कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा और कौन से प्लेयर रिलीज होंगे। ज्यादातर टीमों का प्रयास होगा कि उन सभी खिलाड़ियों को मुख्य रूप से रिटेन किया जाए, जिन्होंने लीग के 17वें सीजन में अपनी-अपनी टीम के लिए कमाल किया। हालांकि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या पर सीमा भी होगी, इसी वजह से कुछ ही प्लेयर अपनी टीम के साथ बने रहेंगे।

Ad

कई टीमों को अपने पास से कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों को मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए आईपीएल 2024 में अच्छा किया था लेकिन अब उनका रिटेन होना तय नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज किया जा सकता है।

3. विल जैक्स

आईपीएल 2024 में इंग्लैंड के विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौका दिया था। हालांकि, शुरुआती कुछ मैचों में जैक्स पर भरोसा नहीं दिखाया गया था लेकिन फिर उन्हें शामिल किया गया और उन्होंने भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। जैक्स ने 8 मैच खेलते हुए 175.57 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे, जिसमे एक नाबाद शतक भी शामिल था। इस खिलाड़ी के पास गेंदबाजी से भी योगदान देने की क्षमता है। हालांकि, अगर फ्रेंचाइजी कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल की तरफ देखती है तो फिर जैक्स को रिलीज कर सकती है।

2. फिल साल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ तक ले जाने में इंग्लैंड के फिल साल्ट की अहम भूमिका रही थी। सीजन के आगाज से पहले हमवतन जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया था, जिसकी वजह से केकेआर ने साल्ट को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को इस खिलाड़ी ने पूरी तरह सही साबित किया और 12 मैच में 182 के स्ट्राइक रेट से 435 रन जड़े। हालांकि, कोलकता की फ्रेंचाइजी के पास विदेशी खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे धाकड़ ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऐसे में साल्ट के लिए रिटेन होना थोड़ा मुश्किल है और वह हमें मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं।

1. हेनरिक क्लासेन

अपनी जबरदस्त हिटिंग से वर्ल्ड क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए खतरा बन चुके दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को भी रिलीज किया सकता है। क्लासेन ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधत्व किया था और जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 171.07 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 38 छक्के भी आए थे। हालांकि, हैदराबाद फ्रेंचाइजी के पास कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड भी हैं। अगर इन दोनों को रिटेन करने के बारे में सोचा गया तो फिर क्लासेन को रिलीज किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications