कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज को नहीं खेलना चाहता है...इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वनडे को लेकर आया चौंकाने वाला बयान

India v Australia - ODI Series: Game 2
India v Australia - ODI Series: Game 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज का आयोजन भले ही कराया जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि कोई भी खिलाड़ी इसे खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक प्लेयर्स मजबूरी में इन मैचों को खेल रहे हैं।

Ad

दरअसल तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में दोनों ही टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दो मैचों में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नजर नहीं आए। इसके अलावा पैट कमिंस ने सिर्फ एक ही मुकाबला खेला। वहीं भारत की तरफ से पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने हिस्सा नहीं लिया। अब तीसरे मैच से शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।

खिलाड़ियों को इस सीरीज में दिलचस्पी नहीं है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक दोनों ही टीमों के प्लेयर्स के रवैये को देखकर लग रहा है कि कोई भी इन मैचों को खेलने का इच्छुक नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा और विराट कोहली तीसरे वनडे मैच के लिए वापस आ गए हैं लेकिन कई सारे प्लेयर अभी भी मौजूद नहीं हैं। किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है और क्यों इतने सारे खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। हम वर्ल्ड कप के करीब हैं लेकिन ये मुकाबले क्यों खेले जा रहे हैं। दोनों टीमों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो पूछ रहे हों कि आप हमें क्यों खिला रहे हैं। किसी को भी इसमें दिलचस्पी नहीं है। बस मैच हो रहा है तो इसलिए खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications