प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट के साथ हुई तीखी झड़प को लेकर तोड़ी चुप्पी, इंग्लिश बल्लेबाज के रिएक्शन पर जताई हैरानी

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Prasidh Krishna Surprise Joe Root Reaction Heated Argument: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवां टेस्ट लगभग बराबरी पर है। दूसरे दिन भी गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला और सिर्फ दो बल्लेबाज ही फिफ्टी पूरी कर पाए। कल के खेल के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुई तीखी बहस रही, जिसमें अंपायर्स को भी दखल देना पड़ा। कृष्णा की स्लेजिंग का जवाब देने में रूट भी पीछे नहीं रहे और अपने स्वाभाव के विपरीत काफी आक्रामक नजर आए। दिन के खेल के बाद कृष्णा आने बताया कि वो दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज के रिएक्शन से उन्हें थोड़ा हैरानी हुई।

Ad

दरअसल, जब जैक क्रॉली के आउट होने के बाद जो रूट आए तो प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें एक गेंद पर बीट किया। इसके बाद, भारतीय गेंदबाज ने कुछ शब्द कहे, जिसका जवाब रूट ने भी आक्रामक तरीके से दिया। फिर अगली ही गेंद पर रूट ने थर्ड मैन की दिशा में चौका बटोरा और दोनों के बीच फिर बहस शुरू हो गई। इस दौरान रूट ज्यादा अग्रेसिव नजर आ रहे थे। फिर मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने बीच-बचाव कराया और प्रसिद्ध के साथ-साथ कप्तान शुभमन गिल से भी बात की। वहीं बाद में दूसरे मैदानी अंपायर अहसान रजा भी रूट को समझाते नजर आए।

जो रूट के साथ बहस पर प्रसिद्ध कृष्णा की आई प्रतिक्रिया

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा:

"मुझे लगता है कि यह हमारे बीच एक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त थी जो सामने आ रही थी, हम दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं। बस थोड़ी-सा हंसी-मजाक हुआ, और हम दोनों ने इसका भरपूर आनंद लिया। मैं ऐसा ही हूं। मुझे लगता है कि मैं अच्छी तरह से दौड़ रहा था, मुझे अपनी गेंदबाज़ी का आनंद आ रहा था, शायद वहां एक-दो विकेट भी मिल जाते तो चीजें और बेहतर हो जातीं।"

बता दें कि भारत की पहली पारी के स्कोर 224 के जवाब में इंग्लैंड ने 247 का स्कोर बनाया और 23 रन की बढ़त हासिल की। जो रुट बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। स्टंप्स तक इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 75/2 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 52 रनों की हो गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications