IPL 2025 : प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के लिए लिखा इमोशनल नोट, साल 2009 की पुरानी तस्वीर की शेयर

प्रीति जिंटा ने चहल के लिए शेयर किया पोस्ट (Image Credits: IPLt20)
प्रीति जिंटा ने चहल के लिए शेयर किया पोस्ट (Image Credits: IPLt20)

Preity Zinta Shared Heartwarming message for Yuzvendra Chahal: पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा रहा है। पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और आईपीएल में इतिहास रच दिया। पंजाब ने आईपीएल में सबसे कम रन का स्कोर डिफेंड करते हुए केकेआर को मात दी। पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को 95 रन पर पूरी टीम को पवेलियन रवाना किया।

Ad

केकेआर के खिलाफ पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अहम रोल निभाया। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 15 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद आज पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के लिए किया खास पोस्ट

प्रीति जिंटा ने लिखा,

“यह कैसे शुरू हुआ के मुकाबले में यह कैसे चल रहा है। मैं 2009 में चंडीगढ़ में किंग्स कप के दौरान चहल से मिली थी। मैं क्रिकेट में नई थी और वह अंडर-19 के खिलाड़ी थे। इन सालों में मैंने उन्हें बढ़ते हुए देखा और क्रिकेट की दुनिया में एक शानदार गेंदबाज के रूप में उभरते हुए देखा।
मुझे उनका कॉपिटिटिव रवैया पसंद था और मैं हमेशा उन्हें से अपनी टीम में चाहती थी, लेकिन किसी तरह अब तक सितारे कभी एक साथ नहीं आए थे”
Ad

प्रीति ने आगे पिछले मैच में चहल के प्रदर्शन पर बात की और लिखा,

पिछला मैच इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण था कि मैं इतने सालों से युजी (युजवेंद्र चहल) की इतनी फैन क्यों थी और कैसे। जब मुश्किलें आती हैं, तो मुश्किलें भी आगे बढ़ती हैं। मैं आखिरकार तुम्हें वहां वापस पाकर बहुत बहुत खुश हूं, जहां तुम्हें होना चाहिए। मैं हमेशा तुम्हें मुस्कुराते और चमकते हुए देखना चाहती हूं।"

आईपीएल 2025 में चहल का कैसा रहा है प्रदर्शन

अगर आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच से पहले चहल गेंद से बड़ा कारनामा करने में विफल साबित हो रहे थे। केकेआर के खिलाफ मैच से पहले तहल 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट अपने नाम करने में सफल हो पाए थे। इस मैच में चहल ने अपनी चालाकी भरी फिरकी में कोलकाता के बल्लेबाजो को उलझाया और 4 विकेट अपने नाम किए। चहल आईपीएल 200 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उनके नाम 166 मैचों में 211 आईपीएल विकेट हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications