"पृथ्वी शॉ और इशान किशन टी20 में भारत के परमानेंट ओपनर होने चाहिए" - दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

गौतम गंभीर ने इन दो युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है
गौतम गंभीर ने इन दो युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है

पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि टी20 में भारत को अपने दो परमानेंट ओपनर के रूप में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और इशान किशन (Ishan Kishan) को खिलाना चाहिए। इशान काफी समय से भारतीय टीम के साथ हैं, वहीं शॉ की भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ) के लिए वापसी हुई है।

Ad

पृथ्वी शॉ ने अभी तक अपने करियर में भारत के लिए महज 1 ही टी20 मुकाबला खेला है लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज में सभी की निगाहें उन पर रहेंगी।

गंभीर ने भारतीय टीम प्रबंधन से 23 साल के शॉ को बरकरार रखने और बल्लेबाज को अधिक समय देने को कहा। पूर्व ओपनर ने कहा कि शॉ ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों पर आक्रमण कर सकते हैं और मैच विजेता बन सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बाएं हाथ के दिग्गज ने कहा,

उन्हें वैसे भी बाहर नहीं होना चाहिए था क्योंकि जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने भारत को उस तरह की विस्फोटक शुरुआत दी है। वह सही व्यक्ति है। वह, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव उस टेम्पलेट में पूरी तरह से फिट बैठते हैं जिसके बारे में भारत बात करता है। अब जब आपने शॉ को चुन लिया है, तो उनके साथ बने रहें। उन्हें हर सीरीज के आधार पर जज न करें। वह युवा है, वह विस्फोटक है और मैच विजेता है। इसलिए उसे प्लेइंग इलेवन में चुनें और लम्बे समय तक के लिए मौका दें।

शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे पर ध्यान देना चाहिए - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने श्रीलंका के टी20 डेब्यू करने वाले शुभमन गिल को टेस्ट और 50 ओवर के गेम में अधिक धयान लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा,

शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है। पृथ्वी शॉ और इशान किशन टी20 में आपके परमानेंट ओपनिंग बल्लेबाज होने चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications