युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ एक जबरदस्त शॉट खेला। इस शॉट की उनके ही टीम के साथी पृथ्वी शॉ ने सराहना की। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच इंस्टाग्राम पर मजेदार बातचीत देखने को मिली।दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यशस्वी मुंबई के लिए खेलते हैं। मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच हाल ही में हुए मैच के दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में नाबाद 66 रनों की खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। 15वें ओवर की तीसरी गेंद में यशस्वी ने एक बड़ा छक्का लगाया। उन्होंने सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से यह शॉट लगाया। यह शॉट सीधे स्टेडियम की छत पर गिरा। इस छक्के की वीडियो यशस्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा,‘ओवर द रूफ’ View this post on Instagram Instagram Postउनकी इस वीडियो पर मुंबई की टीम में उनके साथ खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने कमेंट किया। अपने कमेंट में उन्होंने यशस्वी जायसवाल की तारीफ की और लिखाक्या खिलाड़ी है सरपृथ्वी शॉ के कमेंट के जवाब में जायसवाल ने लिखा,आपसे ही सीख रहा हूं पाजी।बता दें कि मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच हुए इस मैच में यशस्वी की पारी की बदौलत मुंबई ने 8 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश ने 181 रन बनाए। मध्यप्रदेश की तरफ से रजत पाटीदार ने 67 और वेंकटेश अय्यर ने 57 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी रही। पृथ्वी शॉ ने 12 गेंदों में 29 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद सरफराज अहमद ने 18 गेंदों 30 रन बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाज करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 66 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। यशस्वी जायसवाल का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। दिलीप ट्राफी में उन्होंने वेस्ट जोन के लिए दो दोहरे शतक जड़े। वहीं रणजी ट्रॉफी के इस सीजन तीन मैचों में 498 रन बनाए। आईपीएल में भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 10 मैचों में 258 रन बनाए थे।