Prithvi Shaw Rumoured Girlfriend Nidhi Tapadiaa: विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस वक्त इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं। उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। पृथ्वी अपने खेल के साथ-साथ पसर्नल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। काफी समय से उनका नाम निधि तपाड़िया से जुड़ता रहा है। माना जाता है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई मौकों पर दोनों साथ में भी नजर आए हैं।कौन हैं पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया?नासिक की रहने वाली निधि तपाड़िया मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है। पृथ्वी और निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले कुछ समय से पृथ्वी शॉ और निधि का नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ा है, जिसके बाद इनके रिलेशनशिप की खबरे सामने आ रही हैं। निधि तपाड़िया के इंस्टाग्राम पर 191K फॉलोअर्स हैं। निधि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। View this post on Instagram Instagram PostCID में भी कर चुकी हैं काम13 सितंबर 1997 में जन्मी निधि को पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग 'जट्टा कोका' और 'याद करके' में देखा गया है। वह CID जैसे बड़े शो में भी काम कर चुकी हैं। बता दें, पिछले साल पृथ्वी शॉ ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर अपनी इंस्टा स्टोरी में निधि के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसका कैप्शन लिखा था, मेरी वाइफी को हैप्पी वैलेंटाइन डे। हालांकि कुछ ही देर बाद पृथ्वी ने अपनी इंस्टा स्टोरी से यह फोटो डिलीट कर दी थी। इसके साथ ही दोनों की रिलेशन पर भी मुहर लग गई थी। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल 2024 में निधि ने शाहरुख खान से की थी मुलाकातहाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के बाद, निधि ने केकेआर के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से भी मुलाकात की थी। निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी साझा किया था। View this post on Instagram Instagram Postआग उगल रहा पृथ्वी शॉ का बल्लापृथ्वी शॉ इस समय शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए वनडे कप में सबसे ज्यादा 294 रन बनाए हैं। शॉ ने इस टूर्नामेंट में 44 चौके और 4 छक्के लगाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत भी 58.80 का है। पिछली तीन पारियों में तो वह अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे हैं। हालांकि उन्हें काफी समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।