पृथ्वी शॉ पूरी तरह टूट गए, भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर कहा भगवान देख रहे हैं

3rd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 2
पृथ्वी शॉ ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है

घरेलू क्रिकेट में लगातार धाकड़ खेल का प्रदर्शन करने के बाद भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया में खेलने के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर जगह नहीं मिली। उनको टीम से बाहर रखने को लेकर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने बयान दिया है। इन सबके बीच पृथ्वी शॉ काफी दुखी हुए हैं और उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है।

Ad

पृथ्वी शॉ इस टीम से बाहर रखे जाने पर भगवान को याद किया। उन्होंने साईं बाबा की फोटो अपनी स्टोरी में लगाई और लिखा कि आशा है आप सब कुछ देख रहे हैं साईं बाबा। उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी अपने कैप्शन में डाली है। इससे पता चलता है कि पृथ्वी शॉ को काफी दुख हुआ है कि उनको टीम में शामिल नहीं किया गया।

टीम चयन के बारे में बताते हुए प्रेस वार्ता में चेतन शर्मा ने कहा कि हम पृथ्वी शॉ से बातचीत कर रहे हैं। उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है, मौका जरूर मिलेगा। हम उनसे बात कर रहे हैं, उनका अवसर आएगा।

हनुमा विहारी को भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। चेतन शर्मा ने इस पर कहा कि बहुत चर्चा हुई लेकिन कभी-कभी आप मिस हो जाते हैं। खिलाड़ी का कोई दोष नहीं है लेकिन हमें यह देखना होगा कि हम कहां खेल रहे हैं और क्या संयोजन होने वाला है।

पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो लगाई है
पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो लगाई है

गौरतलब है कि भारतीय चयन समिति ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया है। वहीँ बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा की है। बांग्लादेश दौरे के लिए रविन्द्र जडेजा की वापसी हो गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर वह टीम में नहीं हैं। न्यूजीलैंड में हार्दिक पांड्या टी20 कप्तान होंगे। शिखर धवन को एकदिवसीय सीरीज में कप्तानी सौंपी गई है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications