कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर मुझे काफी कुछ कहा, पृथ्वी शॉ का चौंकाने वाला खुलासा

Nitesh
3rd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 2
3rd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 2

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने धुआंधार तिहरा शतक से इतिहास रच दिया है। इस वक्त उनकी काफी चर्चा हो रही है। वहीं पृथ्वी शॉ ने खुद की आलोचना को लेकर बड़ा बयान दिया है। पृथ्वी शॉ के मुताबिक उनके लाइफस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे लोगों ने काफी कमेंट किए लेकिन उन्होंने हर किसी को नजरंदाज कर दिया और केवल अपने गेम पर फोकस किया।

Ad

दरअसल पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने डोपिंग में लिप्त पाया था और उसके बाद उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। पृथ्वी शॉ के ऊपर 16 मार्च 2019 से 15 नवंबर 2019 तक बैन लगा था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी और उनके लाइफस्टाल पर काफी सवाल उठे थे।

मेरे खिलाफ काफी कमेंट किए गए - पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। इसको लेकर अब उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्होंने हर एक कमेंट को दरकिनार कर दिया था। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा 'किसी ने डायरेक्ट मुझसे आकर कुछ नहीं कहा। कुछ लोगों को जो महसूस हुआ उसे उन्होंने लिख दिया और मैंने उसे नजरंदाज कर दिया। मुझे पता है कि मैं अपना प्रोसेस फॉलो कर रहा हूं। कई सारे लोग जो मुझे जानते भी नहीं हैं वो कमेंट कर रहे हैं। मैं बस उन कमेंट्स को देखता हूं और आगे बढ़ जाता हूं। मुझे पता है कि मुझे क्या करना है। जो लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है।'

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जबरदस्त तिहरा शतक लगाया। पृथ्वी शॉ ने 379 रनों की पारी खेली जो रणजी ट्रॉफी की एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। यही वजह रही कि मुंबई ने अपनी पहली पारी में 687/4 का विशाल स्कोर बनाया। अपनी पारी में उन्होंने 383 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 49 चौके और चार छक्के भी लगाए। शॉ रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications