'कोई फर्क नहीं पड़ता...' - पृथ्वी शॉ की रुमर्ड GF ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी; क्रिकेटर को किया डेडिकेट?

निधि तपाड़िया
निधि तपाड़िया और पृथ्वी शॉ की तस्वीर (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa,,prithvishaw)

Prithvi Shaw rumored gf Nidhhi Tapadiaa shared quote: मुंबई क्रिकेट टीम ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत हासिल की है और एक मैच में हार मिली है। अब मुंबई को अपना अगला मैच 26 से 29 अक्टूबर के बीच त्रिपुरा से खेलना है और इसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इस स्क्वाड में पृथ्वी शॉ को नहीं रखा गया है। फिलहाल यह किसी से छिपा नहीं है कि पृथ्वी पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिटनेस भी बड़ी समस्या बनी हुई है, साथ ही शॉ के ऊपर अनुशासनहीनता के आरोप भी लग चुके हैं।

Ad

हालांंकि मुंबई क्रिकेट की प्रेस रिलीज में पृथ्वी शॉ को ना चुनने की कोई ठोस वजह नहीं बताई है। खबरों की माने तो मुंबई चयन समिति ने महसूस किया है कि शॉ को कम से कम एक गेम के लिए हटा दिया जाना चाहिए। यह शॉ के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी काफी दुखद है। इसी कड़ी में पृथ्वी शॉ की रुमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्वोट शेयर किया है, जो लग रहा है कि शायद पृथ्वी शॉ के लिए ही है।

निधि तपाड़िया ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

निधि तपाड़िया ने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने thirdeyethoughts इंस्टाग्राम पेज की एक पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिस पर अंग्रेजी में लिखा है जिसका हिंदी में आशय है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी है, आप हमेशा चाहेंगे कि आपकी शुरुआत कम उम्र में हो, लेकिन आज आप अब तक के सबसे कम उम्र के हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी पर good day pookies लिखा है। कहीं उनकी इस स्टोरी का इशारा पृथ्वी शॉ की ओर तो नहीं है, इसके बारे में निधि ही बता सकती हैं।

निधि तपाड़िया ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa)
निधि तपाड़िया ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa)

बता दें कि पृथ्वी शॉ का नाम अक्सर निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा जाता है। रिपोर्टस के मुताबिक पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications