Prithvi Shaw rumoured gf Nidhhi Tapadiaa Instagram post fan comment: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन उनके करियर में लगातार उतार-चढ़ाव बने रहे और अभी तक उनका करियर ट्रैक पर नहीं आ पाया है। हाल ही में उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी अपनी घरेलू टीम मुंबई से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं पृथ्वी शॉ की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है। खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और टीवी एक्ट्रेस निधि तपाड़िया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर स्टोरी भी लगा चुके हैं, जिससे साफ जाहिर है कि इनके बीच कुछ कनेक्शन है। वहीं निधि की पोस्ट पर भी अक्सर पृथ्वी शॉ से जुड़ा कमेंट देखने को मिलता है। इसी कड़ी में निधि तपाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की, जिस पर एक फैन ने पृथ्वी शॉ से जुड़ा खास कमेंट किया है।निधि तपाड़िया ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टनिधि तपाड़िया ने शुक्रवार रात अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी दीवाली से जुड़ी अपनी आठ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें से छह उनके लुक की हैं। निधि ने इन तस्वीरों में साड़ी पहन रखी है, जो उनकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा रही है। फैंस भी निधि की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postउनकी इस पोस्ट में पृथ्वी शॉ से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने निधि की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि पृथ्वी भैया और आप दोनों लोग बहुत अच्छे लगते हैं आप लोग जल्दी से शादी कर लीजिए, आई एम वेटिंग। फैंस भी पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं। फैंस इंतजार में हैं कि कब ये दोनों शादी करेंगे।निधि तपाड़िया की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: nidhhitapadiaa/सीआईडी जैसे बड़े शो में काम कर चुकी हैं निधि तपाड़ियानिधि तपाड़िया को पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग 'जट्टा कोका' और 'याद करके' में देखा गया है। वह CID जैसे बड़े शो में भी काम कर चुकी हैं। बता दें, पिछले साल पृथ्वी शॉ ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर अपनी इंस्टा स्टोरी में निधि के साथ एक फोटो शेयर की थी, कुछ देर बाद पृथ्वी ने अपनी इंस्टा स्टोरी से यह फोटो डिलीट कर दी थी। लेकिन इस पोस्ट के बाद दोनों का नाम जुड़ने लगा था।