कौन है पृथ्वी शॉ की रुमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया का नया दोस्त? खास वीडियो किया शेयर

निधि तपाड़िया
निधि और पृथ्वी शॉ की तस्वीर (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa,,prithvishaw)

Prithvi Shaw Rumoured GF Nidhhi Tapadiaa: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं। शॉ का पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा उनकी टीम मुंबई को बड़ौदा के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। पृथ्वी शॉ के जीवन में इस वक्त काफी उतार- चढ़ाव लगा हुआ है। वह अपने करियर में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।

Ad

पृथ्वी शॉ शॉ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं। वहीं क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम अक्सर एक्ट्रेस निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा जाता है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दोनों काफी समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में निधि तपाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने नए दोस्त के बारे में भी बता रही हैं। निधि का यह वीडियो देख फैंस ने प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।

निधि तपाड़िया ने वीडियो शेयर कर बताया अपने नए दोस्त का नाम

निधि तपाड़िया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह गाय के बच्चे को अपने हाथों से चारा खिला रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला में मौजूद सभी गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया। निधि ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि Meet my new friend ‘Punnu’ She’s just a week old। निधि अपने नए दोस्त को अपने फैन से मिलवा रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। हर कोई निधि के इस काम की तारीफ कर रहा है। किसी ने उनकी तारीफ में हार्ट इमोजी शेयर की है तो किसी ने लव इमोजी रिएक्ट कर उनकी तारीफ की है।

निधि तपाड़िया ने मॉडलिंग के अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है। 13 सितंबर 1997 में जन्मी निधि को पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग जट्टा कोका और याद करके में देखा गया है। वह CID जैसे बड़े शो में भी काम कर चुकी हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें, पिछले साल पृथ्वी शॉ ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर अपनी इंस्टा स्टोरी में निधि के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'मेरी वाइफी को हैप्पी वैलेंटाइन डे।' हालांकि कुछ ही देर बाद पृथ्वी ने इसे डिलीट कर दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications