पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त अंदाज में अपना बर्थडे किया सेलिब्रेट, रूमर्ड GF निधि भी आईं नजर; देखें वीडियो 

पृथ्वी शॉ
पृश्वी शॉ और निधि तपाड़िया की तस्वीर (photo credit: nidhhitapadiaa,,prithvishaw)

Prithvi Shah birthday celebration dance video: टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कल यानी (9 नवंबर) को अपना 25 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर पृथ्वी के फैंस और उनके करीबी दोस्तों ने विश किया। पृथ्वी को धाकड़ बल्लेबाज माना जाता है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सीनियर लेवल पर भी धमाकेदार अंदाज में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिर वह अपनी जगह गंवा बैठे।

Ad

पृथ्वी शॉ इन दिनों अपने खराब फिटनेस की वजह से काफी ट्रोल हुए हैं। जिसकी वजह से उन्हें हाल ही में मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर किया गया था। शॉ के करियर में उतार-चढ़ाव लगातार बने ही रहे हैं। इन सबके बीच पृथ्वी अब खुद के ऊपर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं।

वहीं पृथ्वी शॉ ने अपने बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्तों संंग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया भी नजर आ रही हैं।

पृथ्वी शॉ दोस्तों संग झूमते आए नजर

पृथ्वी शॉ ने अपने 25वें बर्थडे को काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया और इस दौरान वह जमकर डांस करते नजर आए। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी कई दोस्त और साथ ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया भी नजर आ रही हैं।

Ad

वहीं इससे पहले निधि ने खास अंदाज में पृथ्वी को बर्थडे विश किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो और पृथ्वी झूले पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। निधि प्यार से पृथ्वी को टैडी कहती हैं, इसी वजह से उन्होंने स्टोरी में हैप्पी बर्थडे टैडी लिखा है। वहीं पृथ्वी ने भी निधि की स्टोरी को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।

पृश्वी शॉ और निधि तपाड़िया की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: nidhhitapadiaa/prithvishaw)
पृश्वी शॉ और निधि तपाड़िया की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: nidhhitapadiaa/prithvishaw)

पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पोस्ट भी करते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications