सेल्फी के चक्कर में फैंस की हुई पृथ्वी शॉ से भिड़ंत, पुलिस ने 8 लोगों पर किया मामला दर्ज

पृथ्वी शॉ पर हमले का भी प्रयास किया गया
पृथ्वी शॉ पर हमले का भी प्रयास किया गया

भारत में फैंस क्रिकेट को लेकर खासें दीवानें रहते हैं, उनकी दीवानगी टीम इंडिया के क्रिकेटर्स पर कुछ ऐसी रहती है कि कुछ भी कर गुजरते हैं। जहां इन दिनों अपने पसंदीदा किसी भी क्रिकेटर्स के पब्लिक में मिलते ही सेल्फी लेने का एक खास चलन चल पड़ा है, लेकिन इसी सेल्फी के चक्कर में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना हो गई हैं, जहां उन्हें फैंस से हाथापाई करने तक की नौबत का सामना करना पड़ा है।

Ad

जी हां... आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इस आक्रमक बल्लेबाज के साथ ऐसी घटना हो गई जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे। उनके साथ एक फैंस ने सेल्फी ना मिलने के बाद हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, और इस घटना ने खिलाड़ी को अचानक ही फिर से लाइम लाइट में ला दिया है।

पृथ्वी शॉ के साथ हुई ये घटना बुधवार यानी 15 फरवरी की है, जो मुंबई में स्थित सहारा होटल के बाहर घटित हुई। जहां फैंस ने उन्हें देखते ही घेर लिया और सेल्फी ली। पहली बार में तो इस युवा क्रिकेटर ने सेल्फी के लिए कोई आपत्ति नहीं दिखायी लेकिन दूसरी बार फिर से फैंस ने सेल्फी की कोशिश की तो पृथ्वी ने इनकार कर दिया। इसके बाद फैंस नाराज हो गए और उन्होंने टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के साथ हाथापाई ही कर डाली।

वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि सपना गिल नाम की एक लड़की उनके साथ लड़ाई करती और छीनाझपटी करती दिख रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है और सपना गिल सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त की है जब मुंबई का ये युवा खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ सहारा स्टार होटल में डिनर करने पहुंचा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी के लिए कहा। भारतीय बल्लेबाज कुछ फैंस के साथ सेल्फी क्लिक भी करवाई लेकिन फिर भी वे नहीं माने और जबरदस्ती करने लगे। भारतीय बल्लेबाज के मना करने पर उन लोगों ने पृथ्वी शॉ के साथ बाहर आकर बदतमीजी की और हाथापाई का भी प्रयास किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications