तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिससे वो फैंस के निशाने पर हैं। फैंस इस बात से नाराज हैं कि आमिर ने शाहिद अफरीदी की सलाह को नहीं माना और एक बार फिर से विवादास्पद हरकत की। इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है और फैंस ने उन्हें बैन करने की भी मांग कर डाली है।दरअसल पीएसएल में जब कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला हुआ तो आमिर ने इस मैच में कई हरकतें की जो फैंस को पसंद नहीं आईं। बाबर आजम की दिशा में उन्होंने गेंद को उठाकर फेंका। इसके अलावा वो नए बल्लेबाज हसन नवाज के साथ भी उलझ पड़े।इसके बाद शाहिद अफरीदी ने बताया कि उन्होंने मैसेज करके आमिर को इस हरकत के लिए डांट लगाई थी। शाहिद अफरीदी के मुताबिक उन्होंने मैसेज करके आमिर को ना केवल समझाया बल्कि डांट भी लगाई। हालांकि अब आमिर ने एक बार फिर कुछ उसी तरह की हरकत की है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आमिर ने एक बार फिर बल्लेबाज की तरफ इशारा किया है।मोहम्मद आमिर की हरकत से नाराज हुए फैंस का फूटा गुस्साहालांकि फैंस इससे नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?मोहम्मद आमिर ने निश्चित तौर पर शाहिद अफरीदी की सलाह को नजरंदाज कर दिया है।Cricket Pakistan@cricketpakcompkMohammad Amir has clearly ignored Shahid Afridi's advice#KKvsLQ73773Mohammad Amir has clearly ignored Shahid Afridi's advice#KKvsLQhttps://t.co/gmNmA7LjXQपीसीबी को चाहिए को वो आमिर को हमेशा के लिए बैन कर दें।Ahsan Khan@RealAhsan3@cricketpakcompk PCB Should Ban Amir permanently1@cricketpakcompk PCB Should Ban Amir permanentlyजब आपके काम से ज्यादा आप बोलते हों।ѕнαѕѕι αяαιη⭒@Shasii_Arain@cricketpakcompk When actions speak louder than achievements..@cricketpakcompk When actions speak louder than achievements..Faysal abbasi@Faysala50377763@cricketpakcompk Ye fixer sudhrega nh 2 Kodi ka bowler h@cricketpakcompk Ye fixer sudhrega nh 2 Kodi ka bowler hमोहम्मद आमिर की निराशा साफ देखी जा सकती है।Khursheed Ahmad Malik@Khurshe55256144@cricketpakcompk Frustration at its peak.....cheater aamir2@cricketpakcompk Frustration at its peak.....cheater aamirक्रिकेट खेलने से पहले आमिर को एक साल काउंसिलिंग की जरूरत है कि दूसरे प्लेयर्स के साथ मैदान में किस तरह का व्यवहार किया जाता है। जीवन के किसी भी हिस्से में तौर-तरीकों की काफी अहमियत होती है। आमिर को तब्लीगी जमात में भेज देना चाहिए।Bhat Naseer@bhatnaseer14@cricketpakcompk Before playing cricket, he needs 1year counseling on how to treat others, behaviour on ground, senior_junior.Manners are very important in any field of life.Better is to send him with #Tabligi_Jamaat for 4months12@cricketpakcompk Before playing cricket, he needs 1year counseling on how to treat others, behaviour on ground, senior_junior.Manners are very important in any field of life.Better is to send him with #Tabligi_Jamaat for 4months