PSL से बाहर हुआ विस्फोटक बल्लेबाज, प्रमुख ऑलराउंडर को मिली टीम में जगह

ICC World Twenty20 India 2016: Final - England v West Indies
कार्लोस ब्रैथवेट को पीएसएल में किया गया साइन

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अब वेस्टइंडीज के ही प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) को लाहौर कलंदर्स टीम में शामिल किया गया है। कार्लोस ब्रैथवेट टीम के साथ जुड़ चुके है और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध भी हैं।

Ad

कार्लोस ब्रैथवेट की अगर बात करें तो वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने में सक्षम हैं। उनके पास इतनी क्षमता है कि वो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे में उनके आने से लाहौर कलंदर्स टीम को काफी मजबूती मिलेगी। शायद यही वजह है कि शाई होप के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें साइन किया गया है।

पीएसएल के ट्विटर हैंडल पर शाई होप के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी गई

पाकिस्तान सुपर लीग के ट्विटर हैंडल पर शाई होप की जगह कार्लोस ब्रैथवेट को रिप्लेस करने की जानकारी दी गई। इस ट्वीट में कहा गया,

2016 टी20 वर्ल्ड कप के विजेता कार्लोस ब्रैथवेट की पीएसएल में वापसी हुई है और उन्होंने शाई होप के आशिंक रिप्लेसमेंट के तौर पर लाहौर कलंदर्स टीम को ज्वॉइन किया है।

आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी की अगुवाई में इस पीएसएल सीजन लाहौर कलंदर्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। सीजन के चौथे मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में क्वेटा ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ख्वाजा नफे को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लाहौर की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि हारिस रऊफ ने 4 ओवरों में 47 रन दे दिए और वो भी सिर्फ एक ही विकेट ले पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications