PSL 2025 : बाबर आजम एक बार फिर बुरी तरह हुए फ्लॉप, टीम को मिली शर्मनाक हार; सलामी बल्लेबाज ने ठोका शतक

बाबर आजम एक और बार हुए फ्लॉप (Photo Credit - @thePSLt20)
बाबर आजम एक और बार हुए फ्लॉप (Photo Credit - @thePSLt20)

Islamabad United vs Peshawar Zalmi : पाकिस्तान सुपर लीग का 5वां मुकाबला सोमवार 14 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाईटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। इस मैच में इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम ने पेशावर जाल्मी को 102 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाईटेड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पेशावर जाल्मी की टीम 141 रन पर ही सिमट गई और इस तरह उन्हें बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा। साहिबजादा फरहान को उनकी धुआंधार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। हालांकि टीम को पहला झटका महज 9 रन के स्कोर पर ही लग गया था लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान और कॉलिन मुनरो ने जबरदस्त साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।

साहिबजादा फरहान ने लगाया शानदार शतक

साहिबजादा फरहान ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने मात्र 52 गेंद पर 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 106 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। मुनरो ने 27 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। निचले क्रम में आजम खान ने 9 गेंद पर 16, सलमान अली आगा ने 15 गेंद पर 30 और जेसन होल्डर ने 11 गेंद पर 20 रन बनाए। बेन ड्वारशुइस भी 6 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

Ad

बाबर आजम एक और बार रहे फ्लॉप

टारगेट का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने महज 26 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान बाबर आजम एक और पारी में फ्लॉप रहे। वो 3 गेंद पर सिर्फ 1 ही रन बना सके। सैम अयूब भी 6 और मिचेल ओवन 10 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद हैरिस ने जरुर 47 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications