पाकिस्तान सुपर लीग में टीम ने खेला बड़ा दांव, बेसबॉल के पूर्व खिलाड़ी को बना दिया कोच

PSL 2025, Multan Sultans, Baseball player, Will Lintern, Mohammad Rizwan
पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तांस (Photo Credit_X/@MultanSultans)

Will Lintern joins Multan Sultans Specialist Fielding Coach: क्रिकेट के खेल में एक से एक दिग्गज फील्डर हैं। जब हम इस खेल में महान फील्डरों की बात करें तो इसमें जोंटी रोड्स से लेकर रिकी पोंटिंग, हर्षल गिब्स, मोहम्मद अजहरूद्दीन, युवराज सिंह, सुरेश रैना के अलावा मौजूदा वक्त के एक से एक महान फील्डर्स की एक बहुत बड़ी फौज है। आज के दौर में इन तमाम अपने दौर के कई बड़े फील्डर्स को अलग-अलग देशों में होने वाली टी20 लीग में बतौर फील्डिंग कोच के रोल में देखा जा सकता है।

Ad

पाकिस्तान सुपर लीग में बेसबॉल कोच की हुई एन्ट्री

क्रिकेट जगत में वैसे तो हमने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर लीग क्रिकेट में टीमों के साथ क्रिकेटर्स को ही सपोर्टिंग रोल में देखा है। लेकिन अब क्रिकेट के मैदान में बेसबॉल प्लेयर की एन्ट्री हो गई है। जहां अब एक बेसबॉल में दिग्गज खिलाड़ी रह चुका शख्स क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को फील्डिंग के गुर सीखाते हुए नजर आएगा। ये अनोखा नजारा पाकिस्तान क्रिकेट में देखने को मिलेगा। जहां की टी20 लीग की एक टीम ने खास दांव खेला है।

जी हां...पाकिस्तान क्रिकेट की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होने जा रही है। इस टी20 लीग के लिए मुल्तान सुल्तांस की टीम ने अनोखा दांव खेला है और अपनी टीम की फील्डिंग को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए बेसबॉल में बड़ा नाम करने वाले ग्रेट ब्रिटेन के विल लिन्टर्न को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। विल लिनटर्न अब मुल्तान सुल्तांस के खिलाड़ियों को फील्डिंग में महारथी बनाने के लिए उतरेंगे।

मुल्तान सुल्तांस ने मशहूर बेसबॉल खिलाड़ी विल लिन्टर्न को बनाया फील्डिंग कोच

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें एडिशन के लिए मुल्तान सुल्तांस ने बड़ी घोषणा की है। जहां उन्होंने थ्रोइंग और फील्डिंग एक्सपर्ट क्रिकेट कोच के रूप में पहचान बना चुके विल लिन्टर्न को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। अब विल लिन्टर्न इस लीग में मुल्तान सुल्तांस को फील्डिंग के गुर सीखाएंगे।

पीएसएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली मुल्तान सुल्तांस इस बार अपने मिशन की शुरुआत 12 अप्रैल से करेगी। जहां उनका पहला मैच कराची किंग्स से होगा। मुल्तान सुल्तांस के स्क्वाड की बात करें तो पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान इस टीम के कप्तान हैं। तो वहीं बाकी खिलाड़ियों में देश-विदेश के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। चलिए उनके फुल स्क्वाड पर एक नजर मार लेते हैं।

Ad

PSL 2025 के लिए मुल्तान सुल्तांस की पूरी टीम

मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, माइकल ब्रेसवेल, उसामा मीर, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन, इहसानुल्लाह, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, शाहनवाज दहानी, फैसल अकरम, अली माजिद, गुडाकेश मोती, आकिफ जावेद, यासिर खान, आफताब इब्राहिम, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, उबैद शाह, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, यासिर खान, मोहम्मद नईम

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications